Lockdown 4.0, Dead Body Of Sadhu Found Near Ashram: महाराष्ट्र के एक आश्रम में रहने वाले साधू की डेड बॉडी महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाके से मिली है। शव मिलने के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (23-05-2020) को साधु का शव मिला है। बताया जा रहा है कि साधू की डेड बॉडी नांदेड़ के उमरी स्थित उनके आश्रम के पास से मिली है। नानेद के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मागर ने कहा कि इस मामले में कहा कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के मामले में हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं जो अभी फरार बताया जा रहा है।
मृतक साधू की पहचान बाल बह्रचारी शिव आचार्य के तौर पर हुई है। ‘ज़ी न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शिव आचार्च के अलावा पुलिस ने एक और शख्स की लाश बरामद की है। इस शख्स का नाम भगवान शिंदे बताया जा रहा है। आशंका है कि वो शिव आचार्य का सहयोगी था।
इधर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि आरोपी मठ के अंदर चोरी के इरादे से घुसे थे। बदमाशों ने यहां से 69,000 रुपए समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिये। इस दौरान जब शिव आचार्य ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तब बदमाशों ने तार से उनका गला घोंट दिया।
यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान हल्ला-हंगामा सुन कर वहां कुछ लोग जमा हो गए थे और उन्होंने आरोपियों को मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा है। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए यहां पुलिस ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए टीम का गठन कर दिया है।
बताया जा रहा है कि शिव आचार्य यहां के जाने-माने साधु थे। शिव आचार्य मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले थे। नानेद आने के बाद उन्होंने यहां अपना आश्रम बनवाया और फिर यहां रहने लगे। बहरहाल अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पालघऱ में कुछ दिनों पहले दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। यह सभी एक अंत्योष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पालघऱ के पास गांव वालों ने बच्चा चोर समझ कर इनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में भी राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने साफ किया था कि यह सांप्रदायिक हत्या नहीं थी।

