Lockdown 4.0: क्वारन्टीन सेंटर में 25,000 रुपए लेकर लोगों को वहां से निकालने के अवैध खेल का खुलासा हुआ है। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज किया है। दरअसल दिल्ली से करीब 70 लोग बेंगलुरू पहुंचे थे। जिसके बाद नियमों के तहत उन्हें 14 दिनों के लिए एक होटल में क्वारन्टीन कर दिया गया था। लेकिन एक शख्स ने क्वारन्टीन में रह एक बुजुर्ग दंपति से पैसे लेकर उन्हें क्वारन्टीन केंद्र से निकालने का ऑफऱ किया।
पैसे मांगने वाले शख्स की पहचान कृष्णा गौड़ा के तौर पर हुई है। इस दंपति से कृष्णा गौड़ा की हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। इस ऑडियो में कथित रूप युवक कहता है कि अगर वो उन्हें 25,000 रुपए देगा तो वो रात में उनलोगों को घर छोड़ देगा। कृष्णा गौडा कहता है कि ‘कमरे का किराया 18,000 रुपया है।
चिकित्सक की फीस 42,00 रुपया है औऱ इतना देने के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा। वो लोग आपको फोन नहीं करेंगे…कोई चेकिंग भी नहीं होगी।’ आऱोपी कथित तौर से यह भी कहता है कि ‘अगर आप तैयार हैं तो आप आज आपके लिए गाड़ी का इंतजाम कर देंगे।’
‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक युवक की यह बात सुनने के बाद बुजुर्ग दंपति ने उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने क्वारन्टीन में रह रहे अन्य लोगों से भी अपील की है कि वो किसी भी बाहरी की ऐसी बातों पर यकीन ना करें और क्वारन्टीन का समय पूरा कर ही कर जाएं।
आपको बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर टूटा है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन 4.0 अभी लागू है। सरकारी नियमों के मुताबिक बाहर से अपने घर लौटने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन में रखा जाता है।
क्वारन्टीन का समय पूरा होने तक यह लोग क्वारन्टीन केंद्र से बाहर नहीं जा सकते हैं। कई लोगों को घर में भी क्वारन्टीन किया गया है और उनके साथ भी यही नियम लागू है। क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
