बेंगलुरु में लॉ की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों के साथ लूट का मामला सामने आया है। चोरों ने चाकू की नोंक पर उनके साथ लूटपाट की और फिर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को 20 अगस्त की रात को चाकू की नोक पर नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) के दो छात्रों को कथित तौर पर लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छात्रों के फोन भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के दो छात्र गौतम फुलेरा और उसकी दोस्त पास के बस स्टैंड पर बैठे थे। तभी उनके पास दो चोर आए, उन्होंने उन पर हमला किया और चाकू की नोंक पर उन्हें लूट लिया। चोरों ने दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए। मोबाइल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है। हालांकि पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन चोरों से बरामद कर लिए हैं।

चोरों ने छात्रों से फोन पर बात कर मोबाइल देने के बदले मांगे 15 हजार

छात्रों के अनुसार, जब उनके मोबाइल चोरी हो गए तो उन्होंने बाद में अपने नंबर पर फोन किया। चोरों ने उनका फोन उठाया और उनसे बात की। चोरों ने छात्रों को अपने जाल में फंसा लिया। जब छात्रों ने उनसे उनका मोबाइल फोन लौटाने की बात कही तो बदले में चोरों ने उनसे 15 हजार रुपये की मांग की। छात्र उनकी बातों में आ गए औऱ 5 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। बाद में जब चोरों ने उनका मोबाइल देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता छात्र फुलेरा ने 21 अगस्त को ज्ञानभारती पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि चोरी होने के बाद जब उन्होंने अपना नंबर डायल किया तो दूसरी ओर से मौजूद शख्स ने गैजेट वापस करने के लिए उनसे 15,000 रुपये की मांग की। उन्होंने एक नंबर दिया जिसपर फुलेरा ने 5,000 रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने डकैती के सिलसिले में नगरभावी क्षेत्र से दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच की जा रही है।