यूपी के लखीमपुर खीरी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत के बाद उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा का शव गन्ने के खेत से मिला है। शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसका दुष्कर्म हुआ है। उसकी आंखें फूटी हुई हैं और मुंह में मिट्टी भरी हुई है। वहीं इस हाल में शव मिलने से इलाके में तनाव है। इसवे अलावा लोगों में गुस्सा भी है। वहीं परिजन से पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मदरसे से घर लौटते समय गायब हुई थी छात्रा

दरअसल, छात्रा मदरसे से घर लौटते समय लापता हो गई थी। परिजन का कहना है कि उन्होंने रविवार को ही छात्रा की गुमशुदगी की खबर पुलिस को दे दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। अगर पुलिस ने समय रहते रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश की होती तो आज वह जिंदा होती।

गन्ने के खेत में मिला शव

रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा का शव सोमवार को तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गन्ने के खेत में मिला। जानकारी के अनुसार, छात्रा सिंगाही थाना क्षेत्र की निवासी थी। खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि रेप के बाद छात्रा की हत्या की गई है।

लोगों के बीच रोष है। खुद एसपी को उन्हें समझाने में काफी मुश्किल हुई। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने हंगामा किया और एसपी की गाड़ी रोक ली। जिसके बाद उन्हें घटनास्थल से 100 मीटर दूर ही गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले एमपी के उज्जैन में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Ujjain Case: हजारों CCTV की जांच, दर्जनों बदमाशों से बातचीत, कैसे गिरफ्तार हुआ उज्जैन मामले का आरोपी