Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने विवाद के बाद महिला वकील को गोली मार ली। फिर उसने खुद को भी शूट कर लिया। इस घटना में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीड़िता को गंभीर हालत में इलाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में शुक्रवार रात को हुई।
FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार महिला वकील की पहचान पूर्वा शर्मा (29) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी उसका दोस्त करण गुर्जर (32) है। मामले में पुलिस ने पूर्वा के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोटा पुलिस के डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया, करण और पूर्वा की बीते 2-3 साल से दोस्त थे। घटना वाले दिन दोनों साथ ही मुकंदरा टाइगर रिजर्व ऑफिस पहुंचे थे। रात करीब 10:30 बजे घटना हुई है। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच हुए विवाद के बाद गोली मारी गई है।
करण की मौके पर ही मौत हो गई
अधिकारी ने कहा कि झगड़े के बाद करण ने स्कूटी रोककर पूर्वा के सिर में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। गोली लगने के कारण करण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना कोटा से उदयपुर जा रहे एक कार सवार ने दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पूर्वा को अस्पताल भिजवाया। जबकि करण का शव कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है। एफएसएल टीम भी रात एक बजे के बाद क्राइम सीन पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए।
हालत गंभीर बताई जा रही
रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर खून फैला था और स्कूटी भी गिर हुई पाई गई, जिस पर “एडवोकेट” का स्टीकर लगा था। मृतक करण मूल रूप से कैथून कस्बे का निवासी था और कोटा के महावीर नगर में रह रहा था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, उसके पिता पर भी मुकदमे चल रहे हैं। वहीं, पूर्वा दादाबाड़ी इलाके की रहने वाली है और कोटा कोर्ट में प्रैक्टिस करती है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।