राजस्थान के झालावाड़ जिले में मोटर पंप चोरी के आरोप में एक 40 वर्षीय दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार (22 सितंबर) को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी नैनूराम मीणा ने बताया कि घटना शनिवार (21 सितंबर) की सुबह घटोली इलाके की है। यह घटना उस समय घटी जब 60 वर्षीय व्यक्ति, उसके दो बेटों और अन्य अज्ञात लोगों ने खेत से मोटर पंप चोरी के आरोप में मेवाखेड़ा गांव निवासी धुलीचंद मीणा की पिटाई कर दी। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

क्या है मामलाः थाना प्रभारी ने बताया कि जब धुलीचंद नजदीक के गांव में जा रहे थे तब उनका सामना पुरीलाल तवंर और उसके बेटे देवी सिंह (23) और मोहन (20) एवं अन्य से हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि धुलीचंद और अन्य लोगों के बीच मोटर पंप चोरी के आरोप में बहस हुई जिसके बाद लोगों ने धुलीचंद की बेरहमी से पिटाई कर दी। धुलीचंद के पिता घटना स्थल पर गए और बेटे को घर लाए। बता दें कि घर लाने के बाद में धुलीचंद की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थाना प्रभारी का बयानः नैनूराम मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि तंवर और उनके बेटों ने शुक्रवार (20 सितंबर) को मोटर पंप चोरी की शिकायत धुलीचंद के पिता से की थी। शिकायत पर उन्होंने अपने बेटे को डांटा था और तंवर से उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने को भी कहा था।

Uttar Pradesh Rains, Weather Forecast Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में आई बाढ़ की खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने मामला दर्ज कियाः थाना प्रभारी ने कहा कि तंवर, उसके बेटों और अन्य सात अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद धुलीचंद का शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया।