Kota Car Accident News: राजस्थान के कोटा में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी महिला और पास में खड़े 4 बच्चों को कुचल दिया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में महिला के सिर में चोट आई है, जबकि चारों बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज 10 मई को सामने आया
रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा 8 मई को अनंतपुरा थाने के रंगबाड़ी इलाके में स्थित अजय आहूजा नगर में हुआ। यह पूरा हादसा सामने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज 10 मई को सामने आया।
यह भी पढ़ें – त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस की अपर बर्थ पर पड़ा था दो लावारिस बैग, RPF ने चेक किया तो मिला हथियारों का जखीरा, बड़ा खतरा टला
घटना के संबंध में अजय आहूजा नगर निवासी बंटी ने बताया कि 8 मई को रात करीब 9 बजे उनकी मां इंद्रा बाई (55) घर के बाहर बैठी थीं। भतीजा विवान (7) और भतीजी यशिका (11) घर के सामने खेल रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के बच्चे वैशाली (8) और उसकी चचेरी बहन अनीशा (10) भी थे। बच्चे साइकिल चला रहे थे। इस दौरान एक साइकिल की चेन खुल गई। मां इंद्रा बाई साइकिल की चेन ठीक करने लगीं।
बंटी ने बताया कि इस दौरान तेज रफ्तार कार ने सभी को कुचल दिया और 10 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए। उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हादसे में मां इंद्रा बाई और चारों बच्चे घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – एक ही डिग्री पर 18 साल से सरकारी नौकरी कर रही थीं दो जुड़वां बहनें, लाखों की उठाई सैलरी, ऐसा खुला पूरा मामला
बंटी ने आगे बताया कि मां, भतीजे और भतीजी को विज्ञान नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भतीजी यशिका के हाथ और सिर में चोट आई है। उसके हाथ की सर्जरी 5 घंटे तक चली। मां इंद्राबाई के सिर में गंभीर चोट आई है। उसका भी ऑपरेशन करना होगा। विवान के हाथ, नाक और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी बच्चे वैशाली (8) के हाथ में फ्रैक्चर आया है और पीठ में भी चोट आई है, जबकि अनीशा (10) के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इधर, एएसआई घमंडी लाल ने बताया कि घायल महिला इंद्रा बाई के बेटे बंटी राठौर, हेमंत राठौर और पड़ोसी मनोज मेहरा ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें मुख्य शिकायतकर्ता हेमंत राठौर है। शुक्रवार को कार चालक चिराग जांगिड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है।