कोलकाता में एक शूटर तृणमूल नेता की हत्या करने गया था, उसने सामने बंदूक तानी और दो बार गोली चलाई मगर उसकी बंदूक खराब हो गई और दोनों बार गोली नहीं चली। इतने में नेता के साथ वहां आस-पास लोगों की नजर भी उस पर पड़ गई। इतना ही नहीं, सब गड़बड़ होता देख जब वह अपने साथी की स्कूटी पर बैठकर भागने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया औऱ वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर क्या उसके लेने के देने पड़ गए। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता के कसबा इलाके में शूटर की बंदूक ऐन मौके पर खराब हो गई इस कारण तृणमूल पार्षद की जान बच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज तृणमूल नेता के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब हत्या की कोशिश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बंदूक तानी मगर नहीं चली गोली

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 के पार्षद सुशांत घोष अपने घर के सामने बैठे थे, तभी दो शूटर स्कूटर पर आए। उनमें से एक ने अपनी बंदूक निकालकर उनके सामने तान ली और दो बार गोली मारने की कोशिश की, हालांकि बंदूक खराब थी इसलिए गोली नहीं चली। शूटर ने एक बार और गोली चलाने की कोशिश की मगर इस बार वह भी बंदूक से गोली नहीं चली।

जैसे ही नेता ने देखा कि गोली नहीं चल रही उन्होंने फौरन शूटर पर हमला किया, शूटर ने स्कूटर पर बैठकर भागने की कोशिश की लेकिन उसका पैर फिसल गया फिर वह पैदल की भागने लगा… नेता ने उसका पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़कर। लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कैमरे के सामने उससे पूछा गया कि उसे किसने सुपारी दी। इस पर उसने बताया, “मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया, मुझे बस एक फोटो दी गई और उसकी हत्या करने के लिए कहा गया।”

वहीं पुलिस सूत्रों ने कहा कि पार्षद की हत्या के लिए शूटर्स को बिहार से हायर किया गया था, हमले के पीछे दुश्मनी वजह हो सकती है। वहीं पार्षद ने बाद में कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि उनकी हत्या की योजना किसने बनाई होगी। उन्होंने आगे कहा, ”मैं 12 सालों तक पार्षद रहा हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर भी हमला हो सकता है, वह भी उस समय जब मैं अपने एरिये में बैठा हूं।”