Kolkata News: दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था, उसकी हत्या उसके जीजा ने की थी। साली के प्रपोजल ठुकरा देने से नाराज जीजा ने उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए कोलकाता पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

महिला दो साल पहले अपने पति से हो गई थी अलग

उसकी पहचान अतीउर रहमान लस्कर के रूप में हुई है। उसे दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि लस्कर एक मजदूर है और उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल की है। बता दें कि महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।

यह भी पढ़ें – कोलकाता में सड़क पर पड़ा था प्लास्टिक बैग, खोलकर देखा तो रह गए सन्न, भाग खड़े हुए लोग

डीसीपी (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था, जबकि धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क इलाके में एक तालाब से बरामद किया गया।

भाभी के साथ संबंध बनाना चाहता था शख्स

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला, जो रीजेंट पार्क इलाके में नौकरानी के रूप में काम करती थी, अपने जीजा के साथ हर दिन काम पर आती-जाती थी। देवर टॉलीगंज में भी काम करता था। डीसीपी ने कहा कि लस्कर उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, और जब उसने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया, तो वो गुस्सा हो गया।

यह भी पढ़ें – ‘लिव-इन पार्टनर ताना देती थी…’, नोएडा में बेरोजगारी से परेशान इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

अधिकारी के अनुसार जीजा की नीयत जानने के बाद उसने एक सप्ताह पहले उससे बचना शुरू कर दिया। इस कारण आरोपी का गुस्सा और बढ़ गया। उसने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसी क्रम में गुरुवार शाम को, जब वो काम से लौट रही थी, तो उसने उसे एक अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत में अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया। उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया।

हत्या में अन्य लोगों की संलिप्ति की हो रही जांच

कलिता ने कहा, ” उसने शव को तीन हिस्सों में काटा और उन्हें फेंक दिया। महिला की उम्र लगभग 35-40 साल थी। अब ये भी जांच की जा रही है कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल थे।” पुलिस ने पहले कहा था कि महिला आरोपी के साथ संबंध में थी, और इसमें उत्पन्न विवाद के कारण हत्या हुई। हालांकि, अब सच्चाई सामने आ गई है।

गौरतलब है कि कूड़े की ढेर में कटे हुए सिर के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।