Kolkata News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शहर के सर्वे पार्क इलाके में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जब वह खिलौने वाले बंदूक का इस्तेमाल कर बैंक लूटने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
खिलौना बंदूक दिखाकर लोगों को डराया
रिपोर्ट के अनुसार डाक विभाग का कर्मचारी दलीम बसु शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे राष्ट्रीयकृत बैंक गया और खिलौना बंदूक दिखाते हुए ग्राहकों और बैंककर्मियों से कहा कि वे उसके पास जो कुछ भी है, उसे उसे सौंप दें।
यह भी पढ़ें – गेस्ट हाउस में नहा रही महिला को अचानक दिखा एक साया, चिल्लाकर भागी बाहर और फिर…, चौंकाने वाला मामला
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस बैंक मे वो लूटपाट की नीयत से घुसा था वो खुद भी उसी बैंक का ग्राहक था और अपने होम लोन का भुगतान न कर पाने और अन्य खर्चों को पूरा न कर पाने के कारण टेंशन में था।
यह भी पढ़ें – एक भाई ने मारी गोली, दूसरे ने पहुंचाया अस्पताल; लखनऊ में प्रेम प्रंसग में युवती पर हमला, घर में घुसकर मारी गोली
अधिकारी ने बताया कि बैंक मैनेजर और ग्राहकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया, जब उन्हें पता चला कि उसके हाथ में खिलौने वाला बंदूक है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि खिलौना बंदूक के अलावा उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।
रील्स देखकर बनाई बैंक लूटने की योजना
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक शख्स साइकिल से बैंक लूटने पहुंच गया था। आरोपी ने लूट की प्लानिंग रील्स देखकर बनाई थी। पुलिस के अनुसार उसने लूट, हथियार बनाने, उसे चलाने और वार करने के लिए रील्स को देखकर योजना बनाई थी। इसके अलावा हमलावर ने शरीर के अन्य पार्ट्स की भी जानकारी जुटाई थी, जिसपर हमला करने से कोई गंभीर रूप से घायल हो जाए।