कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को एक विमान से सभी यात्रियों को उतारा गया। विमान के उड़ान भरने से पहले एक व्यक्ति चिल्लाने लगा कि उसमें बम है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि 541 यात्रियों को लेकर दोहा के रास्ते कोलकाता से लंदन जाने वाला कतर एयरवेज का विमान मंगलवार तड़के 3.29 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा था, तभी एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम है।

CISF ने विमान में बम चिल्लाने वाले यात्री को हिरासत में लिया

विमान चालक दल ने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ को दी। सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया और पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की गहन तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। सीआईएसएफ ने विमान में बम चिल्लाने वाले यात्री को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि विमान में सवार एक अन्य यात्री ने उसे बताया कि विमान में बम है।

आरोपी के पिता ने कहा- बेटे का चल रहा मानसिक बीमारी का इलाज

हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पिता को एयरपोर्ट थाने बुलाया गया। पिता ने पुलिस को कुछ मेडिकल दस्तावेज दिखाए जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने एयरपोर्ट के नियमों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ जारी रखी है। मामला दर्ज किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली थी स्पाइजेट के विमान में बम की सूचना

इससे पहले जनवरी महीने में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को विमान से बाहर निकाला और पुणे जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में तलाशी ली। हालांकि, पुलिस को तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इसके बाद एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पालन करवाकर विमान ने उड़ान भर ली थी।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video

मॉस्को-गोवा की फ्लाइट में भी बम की झूठी खबर से मचा था हड़कंप

इसी साल जनवरी महीने में सामने आई ऐसी ही दूसरी घटना में गुजरात के जामनगर में लैंड करने वाले चार्टर्ड प्लेन में बम की खबर झूठी साबित हुई थी। रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में NSG को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। गोवा एटीसी को एक ईमेल के जरिए चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम स्क्वॉड की टीम ने फ्लाइट की सघन तरीके से जांच करने के बाद उड़ान को ग्रीन सिग्नल दे दी गई थी।