Bomb call on Delhi-Pune Spicejet flight : दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पुणे जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में तलाशी ले रही हैं। पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे धमकी भरा एक कॉल आया था जिसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया है।
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को विमान संख्या SG 8938 में बम की धमकी के बारे में एक कॉल मिली थी। उड़ान दिल्ली से पुणे के रास्ते में थी। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार एक सुरक्षा ड्रिल का पालन किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा फर्जी लग रहा है फोन कॉल
दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम मिलने की खबर के बाद पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह कॉल फर्जी लग रहा है लेकिन सुरक्षा की नजर से विमान की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक विमान से अभी तक कुछ नहीं मिला है।
एक अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ के साथ एक बैठक की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
गुजरात में भी मिली थी विमान में बम की सूचना, झूठी निकली
दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में मिली बम की सूचना की तरह ही गुजरात के जामनगर में लैंड करने वाले एक चार्टर्ड प्लेन में बम की खबर सामने आई थी। हालांकि यह एक झूठी खबर थी। यह विमान रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रहा था। NSG को इस विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। जामनगर एयरपोर्ट पर विमान की जांच की गयी थी।
गोवा एटीसी के पास एक मेल आया था जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी । जिसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।