Khargone Bizarre Theft: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चोरी की अजीबो-गरीब घटना हुई। यहां चोर ने एक दुकान से पैसे चुराए। लेकिन चोरी के बाद वो वहां एक लेटर छोड़ गया जिसे पढ़कर पुलिस समेत अन्य लोग भी हैरान रह गए। चोर ने लेटर में दुकानदार से माफी मांगी। साथ ही अपनी मजबूरी बताते हुए ये वादा किया कि वो पैसे लौटा देगा।

50 हजार रुपये दुकान में ही छोड़ दिए

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की रात चोर ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने जमींदार मोहल्ला स्थित बोहरा समाज के जूज़र भाई की दुकान रॉयल फूड सप्लायर से ढाई लाख रुपये चोरी किए। जबकि 50 हजार रुपये दुकान में ही छोड़ दिए। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज खंलागे जा रहे हैं। वहीं, फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस को आशंका है कि दुकान संचालक के किसी नजदीकी परिचित ने ही इस घटना को अन्जाम दिया है। वहीं, चोर ने भी चिट्ठी में खुद को दुकानदार के मोहल्ले का ही रहने वाला बताया है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली : कर्ज चुकाने के लिए अपने ही घर में शख्स ने चोरी, थाने में दर्ज करा दी झूठी शिकायत, इस तरह पूरे मामला से उठा पर्दा

चोरी के बाद चोर द्वारा दुकान में छोड़ी गई चिट्ठी में लिखा है, “सबसे पहले तो जूज़र भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। मुझे पैसो की सख्त जरूरत है। बहुत कर्ज है मेरे पर। मैं आपके पैसे लौटा दूंगा, मुझे थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको 3-4 दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा था। तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले रोज मेरे घर आ रहे हैं।”

‘6 महीने में आपके पैसे वापस कर दूंगा’

चिट्ठी में आगे लिखा है, “ना चाहते हुए भी मैं आपकी दुकान से पैसे चोरी कर रहा हूं। अगर मैंने पैसे नहीं चुकाए, तो मुझे जेल हो जाएगी। इसलिए में रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आके पैसे ले रहा हूं। मुझे जितना कर्जा चुकाना है उतने ही पैसे ले रहा हूं। बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा। मैं आप से ये भी वादा करता हूं कि में 6 महीने में आपके पैसे वापस कर दूंगा। सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़ के माफ़ी मांगता हूं।”

यह भी पढ़ें – दामोह फर्जी डॉक्टर मामला : कैसे खुली ‘डॉ एन जॉन कैम’ की पोल, हार्ट सर्जरी में अपनों को खोने वालों ने सुनाई पूरी कहानी

चोर ने अपनी चिट्ठी में लिखा,” मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का इरादा नहीं था। मैं बहुत मजबूर हूं। आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस में दे देना। अभी मेरा पैसे चुराना बहुत जरूरी है। मैंने आपको सारी बातें सच सच बता दीं। अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते भी हो। बस मैं इतना ही कहूंगा कि जब मैं आपके पैसे आपको वापस दूंगा, तब आप जो सजा दोगे मुझे मंजूर होगी।”