Kerala Cop Murder: केरल के कासरगोड जिले से रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार की शाम को एक महिला पुलिस अधिकारी (Kerala Police) की उसके पति ने बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला दिव्याश्री करिवेल्लूर की रहने वाली थी और चंदेरा पुलिस स्टेशन में सिविल पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।
जबरदस्ती घर में घुसकर हमला कर दिया
महिला अधिकारी की हत्या को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:45 बजे हुई जब दिव्याश्री का पति राजेश उनके घर पहुंचा और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
राजेश ने पहले दिव्याश्री पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी। इसी दौरान, दिव्याश्री के पिता वासु ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन उन्हें परियारम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दिव्याश्री की मौत हो गई। घायल पिता का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि दिव्याश्री और राजेश पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद के चलते अलग रह रहे थे। घटना के बाद राजेश मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे बाद में कन्नूर से हिरासत में ले लिया है।
पुलिस स्टेशन में राजेश से जारी है पूछताछ
पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि पय्यानूर पुलिस स्टेशन में राजेश से पूछताछ जारी है और उसकी गिरफ्तारी बाद में दर्ज की जाएगी। पुलिस ने राजेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें उस पर अतिक्रमण, हत्या का प्रयास और हत्या का आरोप लगाया गया है। एफआईआर के मुताबिक, राजेश जबरदस्ती दिव्याश्री के घर में घुस गया और उस पर हमला कर दिया।
शिक्षिका की चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या
गौरतलब है कि बीते दिनों तमिलनाडु में तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम में भी ऐसी ही घटना सामने आ रही थी। यहां स्थित सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने कथित तौर पर सहकर्मियों के सामने शिक्षिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
सिरफिरे ने 26 साल की शिक्षिका को ताबड़तोड़ चाकू से गोदा और फिर गला रेतकर मार डाला। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने मामले में बताया कि हैरान कर देने वाली इस घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि युवक ने स्कूल के स्टाफ रूम में शिक्षिका पर उनके सहकर्मियों के सामने कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…