Karnataka Election: सीआईडी (CID) ने राजनीतिक फिक्सर के एस मंजूनाथ उर्फ ’सैंट्रो’ रवि (Santro Ravi) के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दायर की है। रवि के खिलाफ मैसूरु में दूसरी पत्नी ने अत्याचार, मारपीट और जबरन वेश्यावृत्ति की शिकायत दर्ज कराई और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई थी। सूबे में राजनीतिक हस्तियों और पुलिस के करीबी रवि के खिलाफ इस मामले ने सनसनी मचा दी.
गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आरोपी सैंट्रो रवि पर पत्नी ने आरोप लगाया था कि 2019 में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसका दुष्कर्म किया गया और शादी के लिए मजबूर किया गया। वेश्यावृत्ति मामलो में लिप्त सैंट्रो’ रवि को मैसूर पुलिस ने 13 जनवरी को गुजरात से गिरफ्तार किया था। तब वह बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया था।
सैंट्रो रवि पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
इसी मामले में CID ने 18 अप्रैल को मैसूर की एक जिला अदालत में अपना आरोप पत्र दायर किया। चार्जशीट में ‘सैंट्रो’ रवि के अलावा उनके तीन सहयोगियों जी एस मधुसूदन, श्रुतिश कुमार और रामजी तुकड़िया को भी नामजद किया गया है। सीआईडी ने रवि के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के अलावा आपराधिक साजिश रचने, सबूतों को नष्ट करने, जानबूझकर खतरनाक बीमारी फैलाने और गर्भपात कराने के आरोप लगाए हैं। उस वक्त विपक्षी कांग्रेस और जेडीएस ने कहा था कि ‘सैंट्रो’ रवि का सीएमओ, गृह मंत्री और राज्य सरकार के बीच करीबी संबंध हैं।
पत्नी और उसकी बहन पर दर्ज कराया झूठा केस
इतना ही नहीं, ‘सैंट्रो’ रवि ने खुद को बचाने के लिए पीड़ित महिला औऱ उसकी बहन को डैकैती के झूठे केस में फंसाने की कोशिश की। जबकि उस वक्त दोनों महिलाएं बेंगलुरु में मौजूद नहीं थीं। जांच में पचा चला कि रिपोर्ट झूठी दर्ज कराई गई है। सैंट्रो’ रवि पर यह भी आरोप है कि उसने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसकी बहन पर लैपटॉप चोरी का झूठा मामला दर्ज कराया था, जिसे कथित तौर पर वे अपने साथ ले गई थीं। कहा जाता है कि सैंट्रो रवि को बचाने में पुलिस का हाथ था।
ऑडियो क्लिप ने राजनीति में ला दिया था भूचाल
रवि के खिलाफ मानव तस्करी, हत्या धोखाधड़ी और अपहरण से संबंधित कम से कम 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, उसे एक मामले में दोषी ठहराया गया था, जहां उसने सात महीने की कैद की सजा काटी थी। कर्नाटनक की भाजपा सरकार में उस वक्त तहलका मच गया था जब जेडीएस नेता एड डी कुमार स्वामी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ रवि के कथित संबंधों का हवाला देते हुए कुछ तस्वीरें और ऑडियो क्लिप जारी किया था। वहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने ‘सैंट्रो’ रवि के साथ संबंधों से इनकार किया था।