कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के भुसनुर गांव में 16 वर्षीय एक किशोर को घर वालों ने स्मार्ट फोन नहीं दिलाया तो वह भड़क उठा। गुस्से में उसने अपने छोटे भाई को कुंए में ढकेल दिया। बाद में उसने अपनी पीठ पर पत्थर बांधकर खुद भी कूद गया। आरोपी किशोर का नाम सुनील तुलसीराम और छोटे भाई का नाम शेखर (12) है।

पुलिस के मुताबिक सुनील तैराकी में निपुण है, वह बच गया, लेकिन छोटा भाई तैरना नहीं जानता था, इसलिए वह डूब गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी सुनील टचस्क्रीन वाला एक मोबाइल चाहता था, लेकिन उसके घर वाले उसे नहीं दिला रहे थे।

पारिवारिक सूत्रों का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि सुनील को अक्सर मिरगी के दौरे आते थे। घर वालों को लगा कि महंगा टचस्क्रीन मोबाइल वह खो सकता है। इसके बजाए उसे की पैड मोबाइल दिलाने को वे राजी थे। लेकिन सुनील उसी को लेने के लिए जिद कर रहा था।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अलंद तालुक में गांव के बाहरी इलाके में एक कुंए में कूदा था। घटना के एक दिन बाद उनकी चप्पलें वहीं पड़ी मिलीं। पुलिस निंबर्गा थाने में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।