ऊंची जाति के एक शख्स की मोटरसाइकिल छूने पर दलित युवक को नंगा कर पीटा गया है। यह मामला कर्नाटक के विजयापुरा जिले का है। युवक की बेरहमी से पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को जूते और डंडे से पीटा जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दलित युवक की पिटाई ऊंची जाति के एक परिवार के सदस्यों ने की है। बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना शनिवार की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मारपीट की यह घटना राजधानी बेंगलुरू से करीब 530 किलोमीटर दूर हुई है। पीड़ित युवक ने इस मामले में थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है। यहां के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित युवक ने इस मामले में रविवार को केस दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने गलती से ऊंची जाति के एक युवक की मोटरसाइकिल छू दी थी जिसके बाद इस युवक और उसके साथ करीब 13 लोगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की थी।
युवक की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत और धारा 143, 147, 324, 354, 504, 506 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कुछ आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
दलित युवक की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग दलित युवक की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक जमीन पर गिरा हुआ है और उसकी जूते से पिटाई की जा रही है। कई लोगों के हाथ में डंडा भी नजर आ रहा है।
वीडियो में यह भीड़ सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाती भी नजर आ रही है। इनमें से कई लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़े हैं। यहां मरीजों की संख्या 63,772 तक पहुंच गई है।