कर्नाटक में एक युवती के दलित युवक से शादी करने पर उसके भाइयों ने उसको और उसके पति को पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला। मामला राज्य के गजेन्द्रगढ़ जिले के लक्कलाकट्टी गांव का है। अंतरजातीय विवाह को लेकर हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हत्यारोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दंपति के दो बच्चे भी हैं।
भाई पति को छोड़ने के लिए बना रहे थे दबाव : गजेंद्रगढ़ जिले के एसपी श्रीनाथ जोशी के मुताबिक लंबानी समुदाय की महिला गंगम्मा (23) ने तीन साल पहले एक दलित युवक रमेश मादार (29) से शादी की थी। उसके घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। कई बार इसका विरोध कर चुके थे। भाई दलित युवक को छोड़ने के लिए उस पर दबाव भी बना रहे थे। इस बीच महिला ने दो बच्चों को भी जन्म दिया। भाइयों की बात नहीं मानने पर उन लोगों ने पत्थर से पीट-पीटकर महिला और उसके पति की हत्या कर दी। आरोपियों का नाम शिवप्पा, रवि और रमेश राठौड़ है।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पिछले साल भी हुई थी एक दंपति की हत्या : कर्नाटक में पिछले साल भी अंतरजातीय विवाह के खिलाफ हत्या हो चुकी है। राज्य के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक हरीश नाम के युवक की अंतरजातीय विवाह के कारण हत्या की गई थी। नायका जाति के 27 वर्षीय हरीश ने दूसरी जाति की अपनी दोस्त मीनाक्षी से शादी की थी। इसके बाद महिला के भाइयों ने हरीश को जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में दोनों की हत्या कर दी गई थी।
तमिलनाडु इसी साल एक दंपति की जान ले ली गई : इस साल तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भी एक युवक और उसकी गर्भवती पत्नी की अंतरजातीय विवाह के कारण हत्या कर दी गई थी। अंतरजातीय विवाह के खिलाफ उसके घर वालों ने कई बार उसको चेतावनी दी थी। उनकी बातों को नहीं सुनने पर दोनों को मार डाला गया।