Kanpur Minor Gangrape: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर यहां एक स्कॉर्पियो में सवार पुलिसवाले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक 14 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप किया और गैंगरेप किया। आरोपियों ने करीब 2 घंटे तक कार के अंदर छात्रा के साथ दरिंदगी की। जब वह बेहोश हो गई, तो वे उसे उसके घर के सामने फेंककर भाग गए।
छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के भाई ने देर रात डायल-112 पर सूचना दी, इसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण मामले की अनदेखी की गई। मंगलवार को पीड़ित अधिकारी के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।
सचेन्दी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे मैं शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवारों ने मुझे जबरन अंदर खींच लिया। आरोपी मुझे सचेन्दी में रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। आरोपियों में से एक पुलिसवाला था।
बकौल पीड़िता दोनों ने स्कॉर्पियो के अंदर मेरे साथ गैंगरेप किया। मैं चीखती रही। लेकिन आरोपियों ने नहीं सुना। पीड़िता के भाई ने बताया कि करीब दो घंटे बाद आरोपी मेरी बहन को बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंककर भाग गए। रात करीब 12 बजे मैंने देखा कि वह घर के बाहर बेहोश पड़ी थी। उसे अंदर लाया गया। होश में लाया गया। इसके बाद उसने घटना के बारे में बताया। मैंने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सरकारी कर्मचारी पर सहकर्मी की नाबालिग बेटी के शोषण का आरोप, वीडियो के जरिए दे रहा था धमकी, गिरफ्तार
पीड़िता के साथ उसके भाई को भीमसेन चौकी ले जाया गया, लेकिन आरोपियों में से एक पुलिसवाला होने के कारण पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।जब मामला सोमवार को पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के नाम हटा दिए। गैंगरेप और किडनैपिंग की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही
हालांकि, जब इस मामले में DCP वेस्ट दिनेश त्रिपाठी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही आरोपियों के नाम FIR में शामिल किए जाएंगे। मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।
