Kanpur Encounter: कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के मारे जाने के बाद एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। अब विकास के करीबी सहयोगी शशिकांत पांडेय की पत्नी का फोन पर हुई बातचीत एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शशिकांत दुबे को हाल ही में पुलिस ने पकड़ा है। शशिकांत की पत्नी मनु का यह पूरा ऑडियो क्लिप यह बताता है कि 2-3 जुलाई की रात बिकरू गांव में किस कदर कोहराम मचा था। कथित तौर पर शशिकांत की पत्नी मनु विकास दुबे के छोटे भाई की बहू मंजुला से उस वक्त बातचीत कर रही है जब विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिसवालों की लाशें बिकरू गांव में बिछा दी थीं। मंजुला गांव की प्रधान भी है।
इस ऑडियो क्लिप में मनु काफी घबराई हुई लग रही है और ऐसा लग रहा है कि मंजुल के साथ कोई युवक भी है जो बीच-बीच में बोल रहा है। ऑडियो क्लिप के शुरू में मनु कहती है ‘हैलो, भाभी…बाहर तो आदमी मरे पड़े हुए हैं मेरे दरवाजे पर..आंगन में एक आदमी मरा हुआ है…ये सब लोग भाग गए हैं क्या कहेंगे पुलिस जब आएगी…मंजूला पूछती है यह लोग हैं कौन? इसपर मनु कहती है कि भाभी वो पुलिस वाले हैं…विकास भइया ने मारा है इन सभी लोगों को…मंजुला कहती है – पुलिस वाले…हां…इसपर कोई युवक कहता है कि फोन नंबर डिलीट कर दे।
मनु कहती है ‘हम मोबाइल स्विच ऑफ कर के छिपा दे रहे हैं।’ जवाब मिलता है ‘नंबर सारे डिलीट कर देना ये वाला…इसके बाद एक युवक की आवाज आती है…फोन स्विच ऑफ कर के बैट्री हटा देना…भगवान सब ठीक करेंगे तू शांति रख।’ इसपर मनु कहती है कि भइया हम मोबाइल स्विच ऑफ कर के छिपा देते हैं…युवक कहता है कि नंबर सारे डिलीट कर देना ये वाला और पुलिस को कह देना की हमें नहीं पता हम तो अंदर थे..फोन स्विच ऑफ कर के इसका बैट्री हटा देना…
मनु कहती है कि ‘भाभी ये बताइए वो पूछेंगे कि तुम्हारा आदमी कहां गया दिन की ड्यूटी कर के आय़ा तो कहां गया…सब लोग भाग गए हैं’ मंजूल कहती है कि ‘तुम कह दो कि आया ही नहीं…वो वहां पर उनकी डबल शिफ्ट थी।’ …नहीं तो वहां से तो पता ही चल जाएगा। मंजूला कहती है कि कह देना कि ‘कहां गए हमको पता ही नहीं उन्होंने फोन ही नहीं किया हमको…उनसे कह देना की हमें फोन ही नहीं किया…’
मनु की आवाज में घबरहाट साफ सुनाई दे रही है। वो कहती है कि ‘बताइए कि अगर हम मोबाइल स्विच ऑफ कर दें तो मोबाइल का लोकेशन नहीं पता चलेगा ना ये अपना भी मोबाइल नहीं छोड़ गए हैं।’ जवाब मिलता है ‘तुम बैट्री हटा दो..इसपर वो फिर पूछती है कि स्विच ऑफ कर दें…पहले तुम मेरा वाला नंबर डिलीट कर देना औऱ फिर सोनू ने जो फोन किया वो भी नंबर डिलीट कर देना…ठीक है…तुम ऐसी ही रख दो…’
वो पूछती है कि ‘भाभी क्या होगा…इसपर कहा जाता है कि तुम परेशान मत हो भगवान सब ठीक करेगा…अगर मौका मिले तो तुम निकल जाओ उधर से…मनु कहती है ‘कैसे कहां निकल जाएं रात में…मम्मी तो चल भी नहीं पा रही हैं। किसको कहां छोड़ेंग…इसपर दोबारा कहा जाता है कि तुम शांति रखो भगवान सब ठीक करेंगे।’
