‘हम सिम चबा गए हैं नंबर डिलीट कर दो’…कानपुर के खूंखार गैंग्स्टर विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत पांडेय की पत्नी का एक नया ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप 2-3 जुलाई को बिकरू गांव में हुए एनकाउंटर के बाद का है। इस एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। यह भी कहा जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद शशिकांत पांडे की पत्नी मनु और उसके भाई के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।
इस बातचीत के दौरान कथित तौर से शशिकांत की पत्नी कहती है कि ‘हम यह कह रहे हैं कि ‘मेरा ये नंबर जिसके-जिसके पास है सब लोग अपने मोबाइल से डिलीट कर दो…हम ये मोबाइल खोल नहीं पा रहे हैं इसलिए तोड़ नहीं पा रहे हैं बहुत ज्यादा प्रॉब्लम खड़ी होने वाली है। कल्लू पकड़ा गया है।
इसपर उसका भाई कहता है अच्छा…ठीक है..।’इसपर मनु फिर कहती है कि ‘देखो अगर तुम्हारे आसपास पुलिस हो और हम तुमसे बातचीत करना चाहें तो तुम एक बार खांस देना तो हम जान जाएंगे कि पुलिस है…अम्मा के पास बड़े पापा के पास जिसके पास भी ये नंबर है सब डिलीट कर दो’..बहन की बात सुनकर उसका भाई कहता है कि…ठीक हम कर देते हैं…।
मनु फिर कहती है कि ‘हम मोबाइल नहीं खोल पा रहे हैं हम जमीन में गाड़ने जा रहे हैं मोबाइल…अब हमारी बात भी नहीं हो पाएगी…समझ में आ गई बात…ठीक-ठीक-ठीक…बस और इसको तुम अपने मोबाइल से डिलीट कर दो…याद कर लो मन में लेकिन यह नंबर डिलीट कर दो…’
मनु का भाई इसके बात कहता है कि ‘अब मेरी बात सुनो…नाम नहीं लेंगे लेकिन जो भी है जैसा भी है अपनी जगह पर है ठीक है’। इसपर मनु कहती है कि ‘हमको पता है…ठीक हैं। आगे की बातचीत कुछ इसतर है – मम्मी ड्यूटी पर जा रही हैं…नहीं जा रही हैं…मना कर दिया क्या मम्मी को ड्यूटी पर…हां…बाबू मेरा नंबर सब जगह से डिलीट कर दो सिर्फ 8858XXXXXX वाला रखना क्योंकि वहीं पुलिस को हमने बताया है…सिम तोड़ के हम चबा गए हैं..ठीक है चलो अपना ध्यान रखना बाय..बाय।
आपको बता दें कि शशिकांत पांडेय को पुलिस ने हाल ही में पकड़ा है। शशिकांत पांडेय ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि एनकाउंटर की रात विकास दुबे ने कहा था कि ‘पुलिसवालो ंपर गोली चलाओ वरना हम तुम्हें मार देंगे।’ शशिकांत की पत्नी का इससे पहले एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें वो कथित तौर से विकास दुबे के छोटे भाई की पत्नी से बातचीत करते हुए कहती है कि ‘मेरे आंगन में पुलिस वाले मरे पड़े हैं विकास भइया ने मारा है।’ – पढ़ें
