उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक मंदिर के सामने ‘जानवर के मांस के टुकड़े’ पाए जाने के बाद रसूलाबाद गांव में तनाव बढ़ गया। माहौल इतना बिगड़ा कि इलाके में कुछ छोटी दुकानों में आगजनी भी की गई। अब इस मामले में जिले के डीएम और एसपी दोनों पर गाज गिर गई है और करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कन्नौज के गांव में हुए बवाल के बाद डीएम-एसपी दोनों को पद से हटाने के बाद कुंवर अनुपम सिंह को नया पुलिस अधीक्षक और शुभ्रांत शुक्ला को जिलाधिकारी बनाया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके से सामने आई। जिसमें घटना के विरोध में कुछ लोगों ने कथित तौर पर आगजनी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
अतिरिक्त महानिदेशक (कानपुर जोन) भानु भास्कर ने कहा, “तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर के अंदर एक किसान रहता है। आम तौर पर वह वहीं सोता है। गुरुवार की रात में किसी कारणवश वहां मंदिर में नहीं सोया और शुक्रवार की सुबह जब वह पहुंचा तो मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोरी में एक ‘जानवर के मांस के टुकड़े’ मिले।
भास्कर ने कहा कि, इस मामले में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और टीमों को मौके पर भेजकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद, घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
इसके बावजूद भी इलाके में एक जगह पर लगभग 50-100 लोगों ने इकट्ठे होकर उसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक सड़क को जाम कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय लोग घटना के विरोध में जाम कर लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि कथित आगजनी के संबंध में दो अन्य प्राथमिकी के साथ एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बातचीत कर समस्या सुलझाई और पूरी कोशिश है कि घटना के संबंध में किसी भी तरह की अफवाह फैलने से बचाया जाए। हालांकि, इस मामले में महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार और कानपुर मंडल आयुक्त राजशेखर नजर बनाए हुए हैं।