पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई अभिनेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। अब इसी कड़ी में कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता रहे शिवरंजन बोलानवर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दी। हालांकि, वह इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस से आशंका जताई है कि यह हमला संपत्ति विवाद के चलते हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवरंजन ने कन्नड़ सिनेमा से ब्रेक ले लिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता शिवरंजन बोलानवर पर 12 जुलाई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बैलहोंगल में गोलियां चलाई। इस जानलेवा में उनकी जान बच गई। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता पर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई थी। शिवरंजन बैलहोंगल में अपने माता-पिता से मिलने गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ अभिनेता शिवरंजन बोलानवर ने सिनेमा से ब्रेक ले लिया है। शिवरंजन बोलानवर 12 जुलाई की रात बेलगाम जिले के बैलहोंगल तालुके में स्थित घर में अपने माता-पिता के पास पहुंचे थे। इसे दौरान उन पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि शिवरंजन बोलानवर दो बाइक सवार हमलावरों के हमले वह सुरक्षित हैं। शिवरंजन बोलानवर कथित तौर पर अस्वस्थ चल रहे हैं और पुलिस को अंदेशा है कि यह घटना संपत्ति के विवाद के चलते हुई है। पीटीआई से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभिनेता काफी दिनों से किसी के निशाने पर था, इसी के चलते उन पर हमला किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, हमले में शामिल हमलावरों की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि अभिनेता जब बैलहोंगल में घर में दरवाजा खटखटा रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल सवार हमलावर घर के बाहर आए और उन पर गोलियां चला दीं, लेकिन एक भी गोली उन्हें नहीं लगी।
कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता शिवरंजन ने वीर भद्रा, बीसी रक्ता, आटा हुदुगाता, अमृता सिंधु और राजा रानी जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। सबसे ज्यादा कन्नड़ अभिनेता शिवरंजन बोलानवर की चर्चा तब हुई, जब उन्हें अमृता सिंधु फिल्म में अभिनेत्री श्रुति के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में सहायक अभिनेता के तौर पर उनकी भूमिका को खूब सराहा गया था।