Delhi-NCR Crime News: दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ के बाद कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के दो संदिग्ध शार्पशूटरों को रविवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के धूलसिरस इलाके में हल्की गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी 26 साल के विक्की और 24 साल के नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
किसी को मारने के लिए द्वारका जा रहे थे काला जठेड़ी गिरोह के दो शार्पशूटर
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी गिरोह के दो शार्पशूटर कथित तौर पर किसी को मारने के लिए द्वारका आएंगे। उनकी तलाश में पुलिस धूलसिरस चौक पहुंची और कैरिजवे पर बैरिकेडिंग करने के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने चावला ड्रेन रोड से धूलसिरस चौक की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। जब दोनों सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की।
भागने की कोशिश में मोटरसाइकिल से गिरे दोनों शूटर, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग
रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस से भागने के दौरान दोनों संदिग्ध तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिर गये। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और हल्की गोलीबारी के बाद दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शार्पशूटरों को सोमवार को अदालत में पेश किया। इसके बाद दोनों की मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया।
काला जठेड़ी गिरोह के दो शूटर आशुदीप और अंशुमान ने द्वारका में मचाया था हंगामा
यादव ने कहा कि इससे पहले दिल्ली में 30 जनवरी को काला जठेड़ी गिरोह के दो शूटर आशुदीप और अंशुमान ने द्वारका के रामफल चौक का दौरा किया था। दोनों ने बंदूक की नोक पर एक रियल एस्टेट डीलर को 2 करोड़ रुपये देने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने डीलर की काला जठेड़ी के करीबी गैंगस्टर नरेश सेठी से फोन पर बात भी कराई थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बाद में शूटर आशुदीप और अंशुमान को गिरफ्तार कर लिया था।
Jail से बाहर आए पहलवान Sushil Kumar, पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल | Video
काला जठेड़ी और नरेश सेठी गिरोह से रियल एस्टेट डीलर को दोबारा आया फोन
रियल एस्टेट डीलर को 31 जुलाई को फिर से काला जठेड़ी और नरेश सेठी गिरोह से 2 करोड़ रुपये देने के लिए फोन आया था। शाम को विक्की और नरेंद्र समेत तीन हमलावर डीलर के घर आए और उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक हस्तलिखित जबरन वसूली पर्ची भी छोड़ी थी। पर्ची में डीलर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इसी मामले में विक्की और नरेंद्र द्वारका जा रहे हैं।
कौन है कुख्यात काला जठेड़ी? शौक से बना गैंगस्टर- फिलहाल जेल में बंद
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले काला जठेड़ी का असली नाम संदीप है। एक समय में काला जठेड़ी का नाम पहलवान सुशील कुमार से भी जुड़ा था। सुशील कुमार ने जेल में रहने के बावजूद काला जठेड़ी गैंग से जान का खतरा होने की बात कही थी। काला जठेड़ी ने अपने बड़े शौकों को पूरा करने के लिए अपराधियों की संगत चुनी थी।
झपटमारी से की अपराध की शुरुआत, दिल्ली में पहली बार 2004 में मुकदमा
पैसे के लिए झपटमारी से शुरुआत करने वाले काला जठेड़ी पर दिल्ली में पहली बार साल 2004 में मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्या, लूटपाट और हत्या की साजिश जैसे काले कारनामों के अलावा गैंग बनाकर जबरन वसूली और पैसे लेकर संपत्तियों का विवाद सुलझाने वाले काला जठेड़ी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख और हरियाणा सरकार ने सात लाख का इनाम रखा हुआ था। फिलहाल काला जठेड़ी जेल में बंद है। उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है।