अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन एक बार फिर अपने कारनामों से चर्चा में हैं। हंटर हाल ही के सालों में कई बार अपने स्कैंडल्स के चलते मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार वह बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां हंटर पर वेश्यावृत्ति से जुड़े आपराधिक मामले में मुकदमा चला सकती हैं।
पांच महीने में खर्च किए 24 लाख रुपए: हंटर बाइडेन को लेकर डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हंटर बाइडेन ने पांच महीने में 30 हजार डॉलर यानी करीब 24 लाख रुपये सेक्स वर्कर्स पर खर्च किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब हंटर ने यूक्रेन की एक महिला के नाम पर चेक काटा, क्योंकि बैंक ने इस लेनदेन को संदिग्ध गतिविधि के रूप में रेड फ्लैग किया था।
यूक्रेनी महिला को दिए हजारों डॉलर: हंटर बाइडेन ने सेक्स वर्क के लिए करीब 24 लाख रुपये की रकम नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच खर्च की, जब जो बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति हुआ करते थे। हंटर के द्वारा चेक जारी करने पर जेपी मॉर्गन चेज बैंक ने सस्पिशियस एक्टिविटी रिपोर्ट (SAR) में पाया कि फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क की यूक्रेनी महिला एकातेरिना मोरेवा को हंटर की कंपनी से हजारों डॉलर मिले थे।
राष्ट्रपति बाइडेन के पैसों से किया गया भुगतान: जानकारी के मुताबिक, मोरेवा ‘गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस’ नाम की एक वेबसाइट चलाती है, जिसमें 20 साल या उससे कम उम्र की लड़कियां सेक्स के लिए उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा, हंटर के आईफोन से ऐसे मैसेज मिले हैं, जिनमें पाया गया कि हंटर ने मोरेवा को जो चेक दिए थे; उनमें बताया गया था कि चेक मेडिकल सर्विस के लिए दिए गए है। चौंकाने वाली बात यह है कि मोरोवा को जो पैसे भेजे गए हैं वो कुछ घंटों पहले हंटर के पिता जो बाइडन ने ही भेजे थे।
ड्रग्स के साथ वीडियो भी दिखाया गया: नवंबर 2018 से मार्च 2019 के बीच हंटर ने एक सेक्स वर्कर पर करीब 30 हजार रुपये उड़ाए। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी कई तस्वीरों और वीडियो को शामिल किया है, जिनमें हंटर को लड़कियों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाते हुए दिखाया गया है, जो कि अपराध है। इसके अलावा हंटर बाइडेन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह सफेद वस्तु को मशीन पर रखकर वजन कर रहे हैं; जिसे मादक पदार्थ बताया जा रहा है।
सेक्स वर्कर्स के लिए बुक किये गए टिकट: रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हंटर बाइडेन ने कई बार बोस्टन से न्यूयॉर्क तक सेक्स वर्कर्स को ले जाने के लिए एमट्रैक ट्रेन टिकट बुक किया था। बताया जा रहा है कि ये सभी दस्तावेज, तस्वीरें व वीडियो उनके लैपटॉप से लीक हुए हैं, जिसे उनके द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस लैपटॉप को मरम्मत के लिए दिया गया था।