राजस्थान के जोधपुर में एक आर्मी के जवान पर पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप है। पुलिस का कहना है कि उसने सोती हुई पत्नी औऱ बेटी का गला घोंट दिया और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। इसके बाद आरोपी ने घटना को एक्सीडेंट के रूप में पेश किया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवाल को पुलिस ने कहा कि सेना के एक जवान ने पत्नी और बेटी की सोते समय कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर इसे एक हादसे के रूप में पेश करने की कोशिश की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी राम प्रसाद ने कथित तौर पर रविवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और जलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद ही आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
इस बारे में डीसीपी (ईस्ट) अमृता दुहन ने बताया कि मंगलवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। दुहान ने आगे कहा कि रिपोर्ट के अनुसार मां और बेटी दोनों की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राम प्रसाद को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने पत्नी रुक्मीना (25) और बेटी रिधिमा (2) की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
झगड़े से था परेशान, बेटी की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था
दरअसल, सिक्किम के मूल निवासी राम प्रसाद ने जनवरी 2020 में नेपाल की रहने वाली रुकमीना से शादी की थी। वह अगस्त 2020 से जोधपुर में तैनात हैं। दुहान ने कहा कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इसलिए वह अपनी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। इसके बाद उसने पत्नी को मारने की योजना बनाई। वह जिम्मेदारी से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए नवजात बेटी को भी मारने का फैसला किया।
पूछताछ में आरोपी ने कहा कि जब दोनों सो रहे थे तो सुबह 4 बजे पहले उसने पत्नी फिर बेटी का गला घोंट दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जला दिया। इसके बाद वह घर से बाहर भाग गया और कहने लगा कि उसकी पत्नी और बच्ची कूलर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में जल गईं। आरोपी ने कहा कि उसने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की।
पुलिस ने कहा कि राम प्रसाद को ‘नायक’ से ‘क्लर्क’ के पद पर प्रमोशन दिया गया था। वह सोमवार को ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु जाने वाला था। पुलिस और सेना के कुछ अधिकारियों को शुरू से ही राम प्रसाद पर शक था। पुलिस ने पहले ही राम प्रसाद के खिलाफ उसकी यूनिट के सूबेदार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई का जा रही है।