जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार (3 अप्रैल) को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, जहां सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। ये आतंकवादी सहयोगी आसपास के जिलों में आतंकवादियों को रसद और परिवहन प्रदान कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
बांदीपोरा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के अष्टांगो गांव से इरफान अहमद भट, सज्जाद अहमद मीर और इरफान अहमद जान को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी सहयोगियों के पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह सभी आतंकी सहयोगी मॉड्यूल के तहत काम कर रहे थे। जिनका काम स्थानीय स्तर पर आतंकियों को हर तरह की मदद मुहैया कराना होता है।
इसके अलावा बांदीपोरा जिले के राख हाजिन इलाके में एक चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी सहयोगी, इरफान अजीज को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इरफ़ान अजीज नाम का आतंकी मददगार सीमापार पाकिस्तान में आतंकवादी उमर लाला के संपर्क में था। इरफ़ान अजीज की पिछली भूमिकाओं के बारे में जांच और पूछताछ की जाएगी।
पुलिस सूत्रों ने इरफ़ान की गिरफ्तारी पर कहा कि “वह अपने पाक स्थित आतंकवादी उमर लाला के साथ मिलकर हाजिन इलाके में आतंकी घटनाएं करने की योजना बना रहा था। हालांकि, इन दोनों मामलों में बांदीपोरा और हाजिन पुलिस थानों ने अपराध का संज्ञान लिया है। अष्टांगो गांव से इरफान अहमद भट, सज्जाद अहमद मीर और इरफान अहमद जान व राख हाजिन से इरफान अजीज को गिरफ्तार किया जाना बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर कार्रवाई की थी। इस बारे में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के यह आतंकी नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।