Dumka Murder: झारखंड के दुमका के भद्र दीघा गांव में एक शख्स ने जादू-टोना करने के शक में अपनी 70 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 28 अक्टूबर को हुई जब 41 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां मुनि सोरेन पर चाकू से हमला किया।
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुमका के एक अस्पताल में इलाज करा रही बुजुर्ग महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया। गोपीकांदर पुलिस थाने के प्रभारी सुमित भगत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आरोपी को रविवार को मधुबन स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Crime News: ट्यूशन के लिए गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार भगत ने कहा, “महिला की मौत के बाद ही उसकी बेटी ने अपने भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। उसे अपनी मां पर जादू-टोना करने का शक था और उसने अपनी 18 वर्षीय बेटी की हाल ही में हुई मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया।” अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले भी अपनी मां की हत्या का प्रयास किया था।
भगत ने बताया, “उस व्यक्ति ने कबूल किया है कि 28 अक्टूबर की रात को वह बहुत ज्यादा नशे में था और अपनी मृत बेटी के बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा था। गुस्से में आकर वह उसकी बहन के घर गया और अपनी मां पर कई बार चाकू से वार किया।” हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
भगत ने बताया कि पुलिस दूरदराज के गांवों में झारखंड जादू-टोना निवारण अधिनियम, 2001 पर जागरूकता सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है। उन्होंने आगे कहा, “हम घने जंगलों में बसे गांंवों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) के साथ बातचीत करेंगे, जहाँ निरक्षरता काफी ज्यादा है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।”
