झारखंड से शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां पुलिस ने खूंटी जिले में तीन किशोरियों से बलात्कार करने के आरोप में 18 नाबालिगों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी होती ही इलाके में हंगामा मचा गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 12-17 साल की उम्र के आरोपियों को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है और पीड़ित लड़कियों की चिकित्सा जांच कराई जा रही है।

बोर्ड परीक्षा देने गई 10वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, माता-पिता ने पूछा- कैसे छिपी रही गर्भवती होने की बात, मिला हैरान करने वाला जवाब

शादी से लौट रहीं थीं लड़कियां

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है, जब पांच लड़कियां रानिया इलाके में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं। परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, पांच लड़कियों में से तीन किशोरियों (उम्र 12 से 16 साल) को अगवा कर लड़कों ने बलात्कार किया।

एसपी ने कहा, ‘‘रविवार को रानिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह घटना सामने आई।’’ उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की, जिसने सभी 18 आरोपियों को पकड़ लिया। कुमार ने कहा, ‘‘आरोपियों को सोमवार को किशोर गृह भेज दिया गया। लड़कियों की जल्द से जल्द चिकित्सा जांच कराई जाएगी।’’ घटना से इलाके के लोगों में रोष है, वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रावाई की मांग कर रहे हैं।

स्कूल में छात्रा ने दबाया टॉयलेट का फ्लश, हुआ जोरदार धमाका, सेकेंड में बदला मंजर, मचा हड़कंप; मामला जान चौंक गए टीचर