Jammu Kashmir: जब सुरक्षा बल के जवान आतंकियों पर भारी पड़ गए तो उन्होंने भाग कर मस्जिद में शरण ले ली। हालांकि उनकी यह रणनीति काम नहीं आई और सुरक्षाबलों ने उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा ही दिया। जम्मू कश्मीर में आतंकियों का दलन जारी है। शुक्रवार (19-06-2020) को पुलवामा में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया यह दोनों आतंकी मस्जिद में छिपे थे।
मस्जिद में घुस गए आतंकवादी: मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में पम्पोर में आतंकियों के खिलाफ गुरुवार की सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रखा था। इस इलाके में आतंकी छिपे हुए थे और जवानों को देखते ही उन्होंने उनपर गोलियां बरसा दीं। मुस्तैद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और गुरुवार की रात को ही एक आतंकी को ढेर कर दिया। लेकिन इस बीच मौका पाकर 2 अन्य आतंकी भाग कर मस्जिद के अंदर जा घुसे।
मस्जिद से यूं निकाला बाहर: गुरुवार की रात को ही सुरक्षा बलों ने मस्जिद को चारों तरफ से घेर लिया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने इन आतंकियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले मस्जिद के नजदीक छोड़े। आपको बता दें कि इन आंसू गैस के गोलों की जद में आने से आंखों में तेज जलन होती है। आंखों में जलन का अनुभव होते ही यह दोनों आतंकी मस्जिद से बाहर भागे और सुरक्षा बलों ने उसी वक्त उन्हें ढेर कर दिया।
फायरिंग औऱ ब्लास्ट की जरुरत नहीं पड़ी: ‘PTI’ के मुताबिक कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना तो फायरिंग करनी पड़ी और ना ही IED ब्लास्ट सिर्फ धैर्य और पूरी समझदारी के साथ उन्हें बाहर निकालने में कामयाबी मिल गई।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की एक औऱ मुठभेड़ हुई है। यहां भी बहादुर जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। शुक्रवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

