Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने एक कुख्यात “लुटेरी दुल्हन” को गिरफ्तार किया है, जो शादी करने के बाद अमीर लोगों से पैसे ऐंठती थी। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मैट्रिमोनियल ऐप पर खुद को कॉम्पैटिबल मैच बताने वाली ये महिला अपने ‘टारगेट’ और उनके परिवारों का विश्वास जीतने के बाद लाखों के गहने और नकदी चुराकर चंपत हो जाती थी।

मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए फेमस ज्वेलर से की शादी

फेमस ज्वेलर सेपुलिस के अनुसार उत्तराखंड में की गई छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बीते दिनों उसने मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए जयपुर के एक फेमस ज्वेलर से जुड़ने के बाद उससे शादी कर ली। फिर उसे चूना लगाकर भाग गई थी। इसी मामले में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें – लग्जरी लाइफ जीने के लिए गंदा काम करती थी दो सगी बहनें, लंबे समय से पुलिस को दे रही थीं चकमा, फिर…

जानकारी अनुसार अपने ससुराल वालों का विश्वास जीतने के बाद वो 36.5 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई थी। इसके अलावा, महिला ने देहरादून में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज कराए थे ताकि कानूनी का इस्तेमाल कर उन्हें और ब्लैकमेल किया जा सके।

महिला ने कई अन्य व्यापारियों को ठगा

हालांकि, महीनों की जांच के बाद जयपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) अमित कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि उसने पहले भी इसी तरह अन्य व्यापारियों को ठगा है। पुलिस को ऐसे कई मामलों में उसकी संलिप्तता का शक है। इस संबंध में जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सरकारी हॉस्पिटल के लेडीज वॉशरूम में एक महीने से स्टाफ कर रहा था गंदी हरकत, राज खुलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि मामला 29 जुलाई, 2023 को तब सामने आया, जब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि कैसे अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए साथी की तलाश की। इस दौरान ही वो ‘लुटेरी दुल्हन’ के संपर्क में आया, देहरादून में उससे मिलने गया और आखिरकार पिछले साल फरवरी में उससे शादी कर ली।

तलाकशुदा या अमीर व्यापारियों को करती थी टारगेट

पुलिस जांच में एक सुनियोजित साजिश का पता चला है। महिला मैट्रिमोनियल ऐप के ज़रिए तलाकशुदा या अमीर व्यापारियों को खास तौर पर अपना निशाना बनाती थी। उनके संपर्क में आने के बाद, वो अपने टारगेट की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाती थी।

शादी के बाद, वो परिवार के साथ भरोसा बनाने के लिए तीन से चार महीने बिताती और फिर कीमती संपत्ति लेकर गायब हो जाती थी। ऐसा करने के कारण जो लोग उससे भिड़ने की कोशिश करते थे, वो उन पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के झूठे केस कर देती थी।

इन कानूनी हथकंडों का इस्तेमाल करके, वो बड़ी रकम वसूलती थी और विरोध करने वालों को जेल भिजवा देती थी। अधिकारियों ने उन सभी लोगों से सामने आने का आग्रह किया है जो उसकी चालों का शिकार हुए हैं।