Delhi News: इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से सीधे जुड़े एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन में इंटरस्टेट हथियार तस्कर मॉड्यूल के चार खास ऑपरेटिव गिरफ्तार हुए हैं।

पाकिस्तान से में किया गया था स्मगल

साथ ही गैर-कानूनी तरीके से बांटने के लिए बनाए गए एडवांस्ड विदेश में बने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया गया है। यह ऑपरेशन DCP संजीव कुमार यादव की लीडरशिप वाली टीम ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कन्फर्म किया कि हथियारों को ड्रोन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान से देश में स्मगल किया गया था, जो बॉर्डर पार से घुसपैठ के एक बहुत ही मॉडर्न और चिंताजनक तरीके की ओर इशारा करता है।

बेटे की सगाई के लिए घर से निकल रहा था परिवार, तभी अचानक लगी आग, चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्या हुआ था?

स्पेशल CP (क्राइम) देवेश श्रीवास्तव ने कहा, “जब्त किए गए कंसाइनमेंट में 10 हाई-एंड विदेश में बनी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस शामिल हैं।” बरामद हथियारों में खास तौर पर चिंता की बात तुर्की में बनी PX-5.7 पिस्टल है, यह एक हाई-एंड हथियार है जिसे खास तौर पर स्पेशल फोर्स इस्तेमाल करती हैं, जो तस्करी किए गए हथियारों के गंभीर नेचर और इस्तेमाल के इरादे को दिखाता है।

स्कूल वालों ने इतना बोला कि मुझे यह करना पड़ा…, दिल्ली राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई दर्दनाक वजह

रिपोर्ट के अनुसार यह मॉड्यूल चीन में बनी PX-3 पिस्टल की स्मगलिंग भी करता हुआ पाया गया, जिससे ISI से जुड़े नेटवर्क द्वारा भेजे जा रहे हथियारों के अलग-अलग इंटरनेशनल सोर्स का और पता चलता है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि इन हथियारों की खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई थी और इसे लॉरेश बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग तक सप्लाई किया जाना था।

जॉइंट CP सुरेंद्र कुमार ने कहा, “गिरफ्तारी और जब्ती से नेटवर्क के ऑपरेशन्स की पूरी हद, इसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज, और उन लोगों या ग्रुप्स का पता लगाने में ज़रूरी सुराग मिलने की उम्मीद है जो इन खतरनाक हथियारों के आखिरी रिसीवर थे।” यह सफल ऑपरेशन इलाके को अस्थिर करने के मकसद से एडवांस्ड हथियारों की बॉर्डर पार से स्मगलिंग को एक बड़ा झटका है।