Irani women Mahsa Amini Dies News In Hindi: ईरान की एक युवती को बीते दिनों तेहरान में ड्रेस कोड (हिजाब ढंग से न पहनने को लेकर) का उल्लंघन करना भारी पड़ गया, जिसके बाद उसे मोरल पुलिस (Moral police) द्वारा तेहरान (Tehran) में गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद युवती कोमा में चली गई थी और फिर उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। महिला की पहचान महसा अमिनी के रूप में हुई है।
ईरानी युवती महसा अमिनी की तेहरान में गिरफ्तारी के बाद मौत की जानकारी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता इस बात पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर गिरफ्तारी के बाद ऐसा क्या हुआ कि अमिनी कोमा में चली गई और फिर उन्होंने दम तोड़ दिया।
तेहरान की यात्रा के दौरान हुई गिरफ्तारी
अल जज़ीरा के अनुसार, 22 साल की महसा अमिनी (Mahsa Amini) को जब मोरल पुलिस ने गिरफ्तार किया तब वह अपने परिवार के साथ तेहरान गई हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद ही महसा को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें इमरजेंसी सर्विस के तहत अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि, तेहरान में पुलिस महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू कराने के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर हेडस्कार्फ (हिजाब) पहनना अनिवार्य है।
महसा के भाई को भी नहीं बताया उचित कारण
इस मामले में सीएनएन ने ईरानवायर के हवाले से बताया कि कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने परिवार से बात की थी। उनके मुताबिक, घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने अमिनी (Mahsa Amini) को पकड़कर पुलिस वैन में बैठा लिया था, जिसका उनके भाई कियाराश ने विरोध भी किया था। भाई के मुताबिक, पुलिस ने उस वक़्त कारण बताते हुए कहा था कि वह उनकी बहन को महिलाओं के तौर तरीके समझाने यानी “रि-एजुकेशन” के लिए एक घंटे के लिए पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस बोली- महसा को पड़ा दिल का दौरा
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महसा के भाई पुलिस स्टेशन के बाहर उसकी रिहाई का इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी उन्होंने देखा कि उनकी बहन को एक एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। सीएनएन ने स्टेट मीडिया के हवाले से बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि महसा को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था।
ईरानी राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश
अल जज़ीरा ने बताया कि दुनियाभर में महसा की मौत पर बवाल मचने के बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Iranian President Ebrahim Raisi) ने आंतरिक मंत्री को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया है। जबकि न्यायपालिका ने कहा कि वह जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करेगी। वही, एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने कहा है कि “महसा अमिनी की हिरासत में संदिग्ध मौत के कारण की जांच होनी चाहिए, जिनमें हिरासत में यातना और अन्य दुर्व्यवहार के आरोप शामिल हैं।”