Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में सांप के काटने से हुई मौत का एक मामला अब हत्या का निकला है। आरोप है कि पीड़ित के अपने बेटों ने लाइफ इंश्योरेंस के मोटे पैसे पाने के लिए प्लान बनाकर अंजाम दिया था। इस मामले को पहले एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन एक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संदिग्ध क्लेम की जानकारी देने के बाद इसका खुलासा हुआ, जिसके बाद एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जांच शुरू की।

इंश्योरेंस कंपनी ने पुलिस को किया अलर्ट

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार 56 साल के ई पी गणेशन, जो एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट थे, अक्टूबर में पोथथुरपेट्टई गांव में अपने घर पर मृत पाए गए थे, और परिवार ने बताया कि उनकी मौत सांप के काटने से हुई है। शुरू में पुलिस ने मामला दर्ज किया था और मौत को एक हादसा माना था।

हालांकि, इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस करते समय, एक इंश्योरेंस कंपनी ने मौत के हालात पर शक जताया, जिसमें गणेशन के नाम पर ली गई कई बड़ी पॉलिसी और नॉमिनी के बर्ताव का जिक्र किया गया। इंश्योरेंस कंपनी ने इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, नॉर्थ जोन, आसरा गर्ग (IPS) को अलर्ट किया, जिसके बाद गहरी जांच शुरू हुई।

चाशनी जैसी मीठी आवाज में गीता का उपदेश सुनाती रही शिक्षिका, मंत्रमुग्ध से सुनते रहे बच्चे, देखें Viral Video

तिरुवल्लूर के पुलिस सुपरिटेंडेंट, विवेकानंद शुक्ला ने कहा, “बेटों ने अपने पिता का लगभग तीन करोड़ रुपये का इंश्योरेंस करवाया था।” जांचकर्ताओं के अनुसार, बेटों ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची, जिसमें उन्होंने मौत को सांप के काटने का हादसा दिखाने की कोशिश की और इसके लिए उन्होंने कुछ लोगों की मदद से जहरीले सांपों का इंतजाम किया।

रिपोर्ट के अनुसार मौत से लगभग एक हफ्ते पहले भी एक कोशिश की गई थी, जब एक कोबरा का इंतजाम किया गया और उसे पीड़ित के पैर पर कटवाया गया। हालांकि, यह प्लान फेल हो गया क्योंकि सांप का काटना जानलेवा साबित नहीं हुआ।

काम से जैसे ही घर लौटे पिता, बेटियों ने दिया इतना प्यारा सरप्राइज, थकान हुई छू मंतर, खिल गया चेहरा; आप भी देखें वीडियो

अपराध को अंजाम देने के लिए, साजिश करने वालों ने प्लान को और बड़ा किया। घटना वाले दिन, सुबह-सुबह एक बहुत जहरीला करैत सांप घर में लाया गया और जानबूझकर पीड़ित की गर्दन पर कटवाया गया – जो एक जानलेवा जगह थी। काटने के बाद, सांप को घर के अंदर ही मार दिया गया ताकि यह लगे कि सांप गलती से घर में घुस आया था और सबूत मिटाए जा सकें।

जांचकर्ताओं ने पीड़ित को अस्पताल ले जाने में हुई बिना वजह की देरी पर भी ध्यान दिया, जिससे यह थ्योरी और पक्की हो गई कि यह एक प्लान की गई हत्या थी, न कि कोई असली मेडिकल इमरजेंसी। इस मामले में गणेशन के दो बेटों और चार ऐसे लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने सांप का इंतज़ाम किया था और घटना को अंजाम दिया था। आगे की जांच जारी है।