Palghar Teen Murdered Cousin Sister: महाराष्ट्र के पालघर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां जलन के कारण 6 साल लड़की की हत्या करने के आरोप में रविवार को एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि सीरियल किलर से जुड़ी एक हिंदी फिल्म देखने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
पेल्हर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि लड़की का शव सुबह करीब 4.30 बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिला।
यह भी पढ़ें – हाथों में मेहंदी, गले में स्कार्फ…, कौन हैं हिमानी नरवाल जिनकी नीले सूटकेस में मिली लाश, इस कारण थीं काफी फेमस
पेल्हर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वंकुटे ने एजेंसी को बताया, “हमने नालासोपारा से 13 साल लड़के को हिरासत में लिया है। मृतक उसकी चचेरी बहन है। उसने कथित तौर पर उससे जलन के कारण उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसे लगा कि हर कोई उसे ज्यादा लाड़-प्यार करता है।”
यह भी पढ़ें – ‘पत्नी के अफेयर्स आत्महत्या की वजह नहीं…’, मानव की बहन का बड़ा खुलासा, बताया क्यों भाई ने कर लिया सुसाइड
उन्होंने कहा, “लड़की शनिवार शाम को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। पास की एक कंपनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में लड़का लड़की को कहीं ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था। लड़के ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने कबूल कर लिया कि उसने उसकी हत्या कर दी है।”
‘रमन राघव’ से प्रेरित होकर की हत्या
अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने हिंदी फिल्म ‘रमन राघव’ से प्रेरित होकर लड़की का गला घोंट दिया और फिर पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया। यह फिल्म एक सीरियल किलर के बारे में है। वेंकुटे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।