मध्य प्रदेश के इंदौर में मोबाइल पर बात करने के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पति ने पत्नी के कान का पर्दा ही फाड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला सरकारी विभाग में इंजीनियर के तौर पर पदस्थ है। एमआईजी थाने की पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हेड कॉन्स्टेबल के मुताबिक पीड़ित महिला की पहचान एलआईजी कॉलोनी की रहने वाली 37 वर्षीय प्रगति चौरसिया के रूप में हुई है।
2008 में हुई थी शादी, अक्सर होती है मारपीटः प्रगति ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रगति की 2008 में संकल्प चौरसिया नाम के युवक से शादी हुई थी। दोनों का 8 साल का एक बेटा भी है। महिला के मुताबिक उसके साथ आए दिन छोटी-छोटी बातों पर हिंसा होती रहती है।
National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
…इतनी-सी बात पर हुआ था झगड़ाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला अपनी मां से बात कर रही थी। इससे नाराज पति ने पहले उसे गालियां दीं और फिर उसकी आंख में उंगली घुसा दी, इसकी वजह से उसकी आंख से खून निकल आया। फिर कुछ दिनों पहले उसे ऐसा मारा कि दाईं तरफ के कान का पर्दा फट गया।
Bihar News Today, 06 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस के सामने भी देता रहा धमकीः शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब उसे थाने पर बुलाया तो वह अधिकारियों के सामने भी पत्नी को धमकी देता रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।