अमेरिका के मैसाचुसेट्स में कुछ दिनों पहले भारतीय मूल के कपल और उनकी 18 साल की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हर किसी के मन में यही सवाल था कि क्या उनकी हत्या हुई है? असल में यह परिवार काफी पैसे वाला था इसलिए लोगों को शक हुआ कि उनकी हत्या हुई है। हालांकि पुलिस ने दपंत्ति और उनकी बेटी की मौत पर कोई बयान नहीं दिया था। अब इस मामले में खुलासा हो गया है। दरअसल, दंपत्ति और उनकी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके बाद अधिकारियों ने इसे हत्या-आत्महत्या करार दिया है।
दरअसल, 28 दिसंबर, 2023 को राकेश कमल (57), उनकी पत्नी टीना कमल (54) और कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी एरियाना कमल (18) मैसाचुसेट्स के डोवर में अपने 50 लाख अमेरिकी डॉलर के आलीशान घर में मृत पाए गए थे। राकेश कमल के पास से एक बंदूक बरामद हुई। नॉरफोक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मॉरिसी के ने मामले में मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्य चिकित्सा परीक्षक ने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी है उससे इस बात की पुष्टि होती है कि टीना और उनकी बेटी एरियाना की गोली मारकर हत्या की गई थी।
राकेश ने खुद को मारी गोली
राकेश ने शायद ‘‘खुद को गोली मारकर आत्महत्या’’ की थी। हालांकि मामले में आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अगले हफ्तों में सामने आएगी। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि अभी बंदूक की फॉरेंसिक और बैलिस्टिक जांच नहीं हुई है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि बंदूक राकेश के नाम पर रजिस्टर नहीं थी और ‘‘उनके पास इसे रखने का लाइसेंस नहीं था’’।
मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने इस बात का पता लगा रही है कि बंदूक कहां से आई। इस बारे में जानकारी जुटाने में मदद के लिए शराब, तंबाकू, हथियार और विस्फोटक ब्यूरो से संपर्क किया है। घटना की जांच डोवर और मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस कर रही है। पिछले हफ्ते मॉरिसी ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि घटना घरेलू हिंसा का था। अभी तक के जांच में घटना में बाहरी लोगों के शामिल होने की सुराग नहीं मिले है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।