अमेरिका में एक भारतीय शख्स फिलिप मैथ्यू को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फिलिप मैथ्यू ने 2020 में पत्नी को 17 बार चाकू से मारा था। इसके बाद उसने पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। अब फ्लोरिडा की एक अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

द सन सेंटिनल समाचार के अनुसार, आरोपी फिलिप मैथ्यू ने अपनी पत्नी मेरिन जॉय (26) की कार रोककर उसे 17 बार चाकू मारा था। इसके बाद उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और फिर वहां से फरार हो गया था।

घटना के बाद जॉय के सहकर्मी ने अपने बयान में कहा कि मैथ्यू ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जैसे वह कोई स्पीड ब्रेकर हो। घटना के बाद हम उसकी मदद के लिए उसके पास गए। वह बहुत रो रही थी। बार-बार यही कह रही थी कि मेरा एक बच्चा है। जॉय ने दम तोड़ने से पहले हमलावर का खुलासा किया था। जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

शुक्रवार 3 नवंबर को मैथ्यू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को चुनौती नहीं दी। जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही घातक हथियार से हमला करने के आरोप में उसे 5 साल की सजा मिली। द सन सेंटिनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपों को चुनौती न देने के फैसले ने उसे मौत की सजा से बचा लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, जॉय अपने पति मैथ्यू के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाह रही थी लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। दोष सिद्ध होनो पर राज्य अटॉर्नी कार्यालय के प्रवक्ता पाउला मैकमोहन ने कहा कि मामले में दोषी के अपील न करने के फैसले के कारण उसके मृत्युदंड को माफ करने का फैसला लिया गया। हालांकि उसे आजीवन कारावास की सजा तो मिलनी ही थी।

अदालत के फैसले के बाद मृतका जॉय के एक रिश्तेदार ने कहा, “उसकी मां को यह जानकर खुशी हुई कि उसकी बेटी का हत्यारा अब बाकी की जिंदगी जेल में बिताएगा।”