चोरी में रिकॉर्ड कायम कर चुका चोर का मन, जब चोरी से ऊब गया तो उसने जज की कुर्सी पर ही बैठने का फैसला कर लिया। यही नहीं वो जज की कुर्सी पर बैठ भी गया, वो भी एक-दो दिन नहीं, चोर दो महीने से ज्यादा समय तक जज की कुर्सी पर बैठा रहा और फैसला सुनाते रहा। मतलब जिस चोर को कठघरे में खड़ा रहना चाहिए था, वो जज की कुर्सी पर बैठकर फैसला सुना रहा था।
ये कहानी है हरियाणा में पैदा हुए धनीराम मित्तल की। इसके कई नाम हैं। कोई इसे भारत का चार्ल्स शोभराज कहता है तो कई इसे हिन्दुस्तान का सबसे शातिर ठग कहते हैं। कारनामे ऐसे-ऐसे कि सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इसने ज्यादातर चोरियां दिन के उजाले में की है। ये इतना शातिर है कि कोर्ट से ही गायब हो जाता था और किसी को पता नहीं चलता था, सुनवाई के लिए कोर्ट आता और वहीं से कार चुरा ले जाता।
कहां से हुई शुरूआत- 1939 में पैदा हुए धनीराम के बारे में कहा जाता है कि वो पढ़ने में काफी तेज था, लेकिन उसने पढ़ाई से ज्यादा अपना दिमाग गलत दुनिया में लगा दिया। कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद उसका मन रेलवे की नौकरी करने का हुआ तो उसने फर्जी कागज बनाया और स्टेशन मास्टर बन कर बैठ गया। बाद में पोल खुली तो फरार हो गया। तब तक वह जुर्म की दुनिया में कदम रख चुका था और गाड़ियों की चोरी करने लगा था।
जब जज ने निकाला- धनीराम के बारे में एक और कहानी बहुत चर्चित है कि एक बार जब उसे पेशी के लिए पुलिस कोर्ट ले गई। तब जज साहब ने उसे कोर्ट से ही बाहर निकाल दिया, दरअसल जज साहब कई बार धनीराम को पेशी के दौरान देख चुके थे, हर बार अलग-अलग मामलों में पुलिस धनीराम को कोर्ट में पेश करती रहती थी। जब एक बार फिर जज साहब ने धनीराम को देखा तो गुस्से में कोर्ट से बाहर जाने के लिए बोल दिया। धनीराम ने अपने शातिर दिमाग का प्रयोग किया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। पेशी के लिए जब धनीराम का नाम पुकारा गया, तब तक वो फरार हो चुका था।
कानून की पढ़ाई- जब इस शातिर चोर का अदालतों और थानों का चक्कर लगने लगा तो इसने खुद कानून की पढ़ाई करने के लिए सोचा। इसने चोरी करते हुए ही एलएलबी की पढ़ाई की, हैंड राइटिंग एक्सपर्ट बना। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कानून की पढ़ाई उसने राजस्थान से और हैंडराइटिंग की पढ़ाई कोलकता से की थी। कानून की पढ़ाई के बाद वो अपना केस तो खुद देखता ही था, इसके साथ ही साथी चोरों को भी कानून से बचने के टिप्स देता था। इसी पढ़ाई और हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के सहारे उसने कई फर्जीवाड़े को अंजाम भी दिया।
जब बन गया जज- धनीराम की चोरी की आदत कभी नहीं गई, कई पुलिस वाले आए और गए, धनीराम कई बार जेल गया और बाहर आ गया, लेकिन चोरी और फर्जीवाड़े का धंधा उसने बंद नहीं किया। एक समय बाद जब उसका चोरी से मन ऊब गया तो उसने कुछ नया करने का का सोचा। एक फर्जी कागज तैयार किया और झज्जर कोर्ट के जज को छुट्टी पर भेज दिया।
जज साहब छुट्टी पर गए और वो उनकी कुर्सी पर बैठ गया। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि वो दो महीने से भी ज्यादा समय तक जज की कुर्सी पर बैठकर फैसला सुनाते रहा। इस दौरान कहा जाता है कि इसने सैंकड़ों बदमाशों को जमानत पर रिहा कर दिया था।
धनीराम मित्तल जुर्म की दुनिया में करीब 50 साल से ज्यादा का समय बिता चुका है। शरीर भले ही बूढ़ा हो गया हो लेकिन दिमाग आज भी उसका शातिर ही है। हजारों गाड़ियां चुरा चुका है, कई बार जेल जा चुका है, लेकिन चोरी की लत उसकी गई नहीं है।