गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने सोमवार (04-05-2020) को सड़कों पर उतरकर बवाल काटा। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। श्रमिकों ने घर वापस भेजे जाने की मांग को लेकर यहां हंगामा किया। इस दौरान मजूदरों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया।
मजदूरों के हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यहां सैकड़ों की संख्या में मजदूर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू में करने में पुलिस वाोलं के पसीने छूट गए हैं। वीडियो में पुलिस भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले फेंकती भी नजर आ रही है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस पर पथराव भी किया जा रहा है। पुलिस किसी तरह दौड़ा कर भीड़ को पीछे धकेलने और उन्हें तितर-बितर करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सूरत के काडोडारा इलाके का है।
यहां घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई औऱ फिर पुलिस से उलझ पड़ी। काफी देर तक इस इलाके में भीड़ और पुलिस वालों के बीच झड़प होती रही। किसी तरह प्रशासन ने यहां हालात पर काबू पाया।
#WATCH Gujarat: A clash erupts between migrant workers & police in Surat. The workers are demanding that they be sent back to their native places. pic.twitter.com/aiMvjHGukY
— ANI (@ANI) May 4, 2020
इधर सूरत के ही डिंडोली इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गये। इस मामले में बाद में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
आपको बता दें कि घर वापस भेजे जाने की मांग को लेकर अलग-अलग राज्यों में मजदूरों के प्रदर्शन की तस्वीरें लगभग हर रोज सामने आ रही हैं। पिछले ही सप्ताह सूरत में ही सैकड़ों मजदूरों ने इसी तरह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था।
एक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों ने आरोप लगाय था कि लॉकडाउन के दौरान भी उनसे काम कराया गया था। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने ऑफिस की बिल्डिंग पर पथराव भी किया था। यह सभी मजदूर घर वापस भेजे जाने की मांग कर रहे थे। इन्हें संभालने आई पुलिस को भी इन्हें शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।