Coronavirus, (Covid-19) Lockdown 4.0: देश भर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। कई मजदूर अभी भी पैदल चलकर अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। चौथे चरण के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मजदूरों के प्रति पुलिस का अमानवीय चेहरा नजर आया है। पुलिस ने चिलचिलाती धूम में तपती सड़क पर कुछ मजदूरों को लोटने के लिए सरेआम मजबूर कर दिया। पुलिस की इस करतूत का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि दो पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े हैं और वो कुछ मजदूरों को सड़क पर लोटने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
मजदूर तपती सड़क पर लोट रहे हैं और पुलिसवाले हाथ में डंडा लेकर उन्हें हड़का रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान एक पुलिस वाला एक मजदूर को डंडे से मारता भी है। 2 मजदूर काफी देर तक सड़क पर इधर से उधऱ लोटते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि जब मजदूरों को यह सजा दी गई थी उस वक्त कई अन्य लोग वहां से गुजर रहे थे। वीडियो में रेल की पटरी भी नजर आ रही है जिसपर कुछ ही देर बाद एक ट्रेन गुजरती है। ट्रेन के गुजरने के बाद भी यह मजदूर जमीन पर लोटते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हापुड़ का है। दो मजदूर रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। दरसअल यह दोनों मजदूर रेल पटरियों के किनारे-किनारे चलकर पैदल ही अपने गांव की तरफ जा हे थे।
जिन्हें रास्ते में पुलिस की जुल्म का शिकार होना पड़ा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों मजदूरों ने मास्क नहीं पहना था। इसीलिए पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और तपती जमीन पर लोटने की बेरहम सजा दी।
यूपी के हापुड़ में दो प्रवासी मज़दूरों ने मॉस्क नहीं पहन रखा था तो @Uppolice उन्हें तपती धूप में डंडा मारकर सड़क लोटवा रही है,वीडियो वॉयरल होने के बाद दोनो पुलिसवालों को लाइन हाज़िर किया गया है, ये हैं प्रवासी मज़दूरों के हालात!! @ndtv pic.twitter.com/PlZFmh5cZN
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) May 19, 2020
मजदूरों के साथ ऐसे व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद अब दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों से तपती धूप में जमीन पर परिक्रमा कराने वाला एक पुलिसकर्मी सिपाही तो दूसरा होमगार्ड है। फिलहाल सिपाही को लाइन हाजिर व होमगार्ड के ऊपर कारवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।