एक युवक ने फेसबुक पर ‘निशा जिंदल’ नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और फिर लोगों को बेवकूफ बनाने लगा। ‘निशा जिंदल’ बनकर इस युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई भड़काऊ पोस्ट भी डाले थे। फेसबुक पर उसके 10 हजार फॉलोअर्स थें। दरअसल पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि फेसबुक पर ‘निशा जिंदल’ नाम की एक लड़की अक्सर भड़काऊ पोस्ट डालती है।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसे एक साधारण फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। लेकिन फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद यह युवक पुलिस के शिकंजे में फंस गया।
युवक के आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस उसके पास पहुंच गई। ‘निशा जिंदल’ नाम की एक लड़की को पकड़ने गई पुलिस भी यह देखकर हैरान रह गई कि वो लड़की नहीं लड़का है। इस लड़के का नाम रवि बताया जा रहा है। रवि को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसी से उसके फेसबुक पर लिखवाया कि ‘मैं पुलिस कस्टडी में हूं और मैं ही निशा जिंदल हूं।’
31 साल के रवि के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसने इंजीनियरिंग की पढा़ई की। साल 2009 में उसने निशा जिंदल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया। तब से लेकर अब तक वो इस फर्जी अकाउंट को चला रहा था। यह भी पता चला है कि उसके पास अपना कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है। बताया जा रहा है कि लोगों को झांसे में लेने के लिए वो खुद को कभी IMF तो कभी WHO का सदस्य बताता था।
यह भी बताया जा रहा है कि कई बिजनेसमैन भी उसे फॉलो करते थे। 17 अप्रैल को पुलिस ने रवि को कबीर नगर से पकड़ा है। अब पुलिस इस मामले में उसपर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। ‘निशा जिंदल’ की प्रोफाइल पिक्चर में रवि ने एक लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। बायो में लिखा था, ‘मैं अपनी प्यारी राजकुमारी बेटी के बिना कुछ भी नहीं हूं।’
