Coronavirus Covid-19, Tablighi Jamaat Head Maulana Saad: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिद्दत से तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी की तलाश है। लेकिन अभी इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है कि मौलाना साद कहां छिपा है? इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में मौलाना साद को लेकर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं। ‘रिपब्लिक टीवी’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मौलाना साद वेस्ट जाकिर नगर में अबु बकर मस्जिद के पास छिपा हुआ है। यहां वो अपने साढ़ू के घर पर है। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर वो लगातार पिछले कई दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए है। ये इलाका दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाके में आता है लिहाजा यह पूरी तरह से सील है।
वहीं आज तक’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लॉकडाउन के बीच ही मौलाना साद ने अपना ठिकाना भी बदल लिया है। दावा किया गया है कि मौलाना साद ने वेस्ट जाकिर नगर इलाके में अपना ठिकाना हाल ही में बदला है। यह भी कहा जा रहा है कि मौलाना साद एक प्राइवेट डॉक्टर के संपर्क में था। खुद मौलाना साद के बेटे ने ‘इंडिया टुडे’ की टीम को फोन पर कहा है कि मौलाना साद को कोरोना नहीं हुआ है।
इधर क्राइम ब्रांच के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज किया गया है। ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया है। इन पर बड़े पैमाने पर देश और विदेश से फंडिंग लेने और हवाला के जरिये पैसा जुटाने का आरोप है।
बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में शामिल जमात के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं जिन राज्यों में जमात के लोग वापस गए वहां इनके संपर्क में आने से कई अन्य लोग भी इस संक्रमण के शिकार हो गए। इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी।
मौलाना साद के दो रिश्तेदार उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने तबलीगी जमात के मुखिया साद के 2 रिश्तेदारों मौलाना साजिद और राशिद समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मौलाना साद को क्राइम ब्रांच अब तक दो नोटिस भेज चुकी है। पहले नोटिस में मौलाना साद की तरफ से कहा गया था कि वो होम क्वारन्टीन में है। दूसरे नोटिस में साद की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था। साद को लेकर दिल्ली पुलिस 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
इतना ही नहीं साद के करीबी 18 लोगों को भी पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। लेकिन इनमें से 11 लोगों ने नोटिस को यह कह कर टाल दिया कि वो होम क्वारन्टीन में हैं। दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है उसमें 304 की धारा भी लगी है। जिसका मतलब होता है गैर इरादतन हत्या।
मौलाना साद पर लॉकडाउन और क्वारन्टीन को लेकर बनाए गए सरकारी नियमों को तोड़ने का आरोप है। आरोप है उन्होंने विदेश से आए जमातियों की ना सिर्फ जानकारी पुलिस से छिपाई बल्कि उन्हें क्वारन्टीन होने से मना भी किया।
