India Lockdown, Mob Lynching in Uttar pradesh: देश में लॉकडाउन जारी है लेकिन हिंसक भीड़ बेपरवाह है। अब उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बार फिर इस क्रूर भीड़ ने एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बिनोली रोड कॉलोनी की है। भीड़ द्वारा पीट कर मारे गये युवक का नाम शामबीर बताया जा रहा है।
मंगलवार (05-05-2020) की देर रात भीड़ ने शामबीर को लाठी-डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शामबीर देर रात कॉलोनी में अपने घर के बाहर खड़े एक शख्स जॉनी से बातचीत कर रहा था। इस दौरान जॉनी से किसी बात को लेकर उसकी बहस शुरू हो गई। शामबीर ने उसी वक्त चाकू से जॉनी पर हमला कर दिया और वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के बाद शामबीर वहां से फरार होने के चक्कर में था। लेकिन शामबीर को लोगों के झुंड ने धर दबोचा। इसके बाद शामबीर को कानून के हवाले करने के बजाए भीड़ ने खुद ही इंसाफ करना शुरू कर दिया। युवक की जमकर पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जिले में युवक की भीड़ की पिटाई से हुई मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शामबीर के शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
इधर चाकू से हमले में घायल जॉनी का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। आपको याद दिला दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले बागपत के ही सिंघावली अहीर इलाके में एक बुजुर्ग शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले वरसाना इलाके में एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर से सबसे पहले तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या का बड़ा मामला सामने आया था। इसके बाद ऐसे कई मामले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी आए। कुछ दिनों पहले लखनऊ ग्रामीण के इटौंजा इलाके में सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई थी।
जिसमें 22 साल के आशीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि आशीष अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। लेकिन लड़की के घरवालों ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

