Coronavirus, India Lockdown: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने छापेमारी कर होटल के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के मशहूर तीन सितारा होटल अलकोर में चोरी-छिपे पार्टी चल रही थी और स्पा में बॉडी मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं। बीते रविवार को (26 अप्रैल, 2020) को अपनी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इस होटल में पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस ने होटल के अंदर अनैतिक काम में लिप्त कारोबारी लड्डू मंगोटिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से एक युवती को भी पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह युवती करीब महीने भर से इस होटल में रह रही थी।
पुलिस ने होटल के कुछ कर्मचारियों को भी इस सिलसिले में हिरासत में लिया था। रविवार को पुलिस ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई और फिर होटल को सील कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने होटल के मालिक राजीव दुग्गल समेत पांच लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। यह भी बताया जा रहा है कि छापेमारी के वक्त होटल में कुछ अन्य युवक-युवती भी मौजूद थे जो पुलिस को देखकर भाग गए थे।
शहर के नामी होटल के अंदर से अय्याशी के बड़े खेल के खुलासे के बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पर भी विभागीय गाज गिरी। थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने राजकुमार वर्मा को नया थाना प्रभारी बनाया है। राजेश प्रकाश सिन्हा के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी की जा रही है।
आपको बता दें कि देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह ऐलान कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए किया गया है। इस दौरान लोगों को बेवजह घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है।
साथ ही साथ लोगों से अपील की गई है कि वो सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखें। लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के उद्योग-धंधे, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल इत्यादि भीड़-भाड़ वाली जगहों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।