लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में क्रिकेट मैच आयोजित कराने का मामला प्रकाश में आया है। क्रिकेट मैच के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग तथा लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट मैच आयोजित कराने का आरोप यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं पर लगा है।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट का आयोजन टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव में किया गया था और आयोजक राज्य की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें से एक सुधीर सिंह प्रोपर्टी डीलर, भूमाफिया और बीजेपी के नेता होने के साथ पिछले विधानसभा चुनाव में दरियाबाद विधानसभा से टिकट के प्नबल दावेदार भी थे। पुलिस ने इस मामले में 15-20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188, 51 B और 269 की धारा के तहत केस दर्ज किया है। यह भी बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने के लिए यहां भारी संख्या में लोग भी जुटे थे। मैच कराए जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मैच को बीच में ही खत्म कराया।
आपको बता दें कि इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घऱ से बेवजह निकलने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा लोगों से लगातार सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है।
कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए लोगों को भीड़ लगाने की सख्त मनाही है। यूपी सरकार ने सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।
हाल ही में यूपी के ही बुलंदशहर से यह भी खबर आई थी कि बीजेपी की ही एक महिला नेता क्वारन्टीन नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। बाद में यह महिला नेता कोरोना पॉजीटिव भी पाई गईं। क्वारन्टीन में रहते हुए परिवार के सदस्यों के साथ सालगिरह मनाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

