Covid-19, Attack on Medical Team: उत्तराखंड के हरिद्वार में Covid-19 सर्वे के लिए गई मेडिकल टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में टीम के सदस्य जख्मी भी हो गए हैं। सर्वे टीम में शामिल आशा कार्यकर्ता अनीता ने बताया कि ‘हम कोविड-19 सर्वे के लिए गए थे। हमने सभी परिवारों के डेटा जुटा लिए थे। जब हम अंतिम घर में गए तब उन्होंने हमें रजिस्टर से नाम हटाने के लिए कहा। एक महिला ने हमारा रजिस्टर छीन लिया और उसने रजिस्टर के कुछ पन्नों को भी फाड़ दिया। इस दौरान हम पर हमला किया गया और हमें चोटें भी आई हैं।’ बता दें कि मेडिकल टीम पर यह हमला माखनपुर गांव में किया गया है।

वहीं इस मामले में हरिद्वार के एसएसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मंगलवार (28-04-2020) को चिकित्सीय टीम कोविड-19 सर्वे के लिए गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। इस मामले में महामारी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। FIR दर्ज होने के बाद मामले की तफ्तीश जारी है। मामले में 1 शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जंग में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी समेत अन्य कर्मचारी इस वक्त सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वॉरियर्स पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आशा कार्यकर्ता और मेडिकल टीम पर हमला करने की यह कोई पहली घटना नहीं है।

इसी महीने उत्तर प्रदेश के गोंडा में ASHA (Accredited Social Health Activist) कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई थी। यह कार्यकर्ता यहां बाहर से पलायन कर आए लोगों का लिस्ट बनने में लगी थीं। उस वक्त भी आशा वर्कर से बदसलूकी के बाद उनका रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया गया था।

आशा कार्यकर्ता को उस वक्त गालियां भी दी गई थीं। मंगलवार (28 अप्रैल, 2020) को ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था। यह पुलिसकर्मी लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने औऱ सोशल डिस्टेन्सिंग समझाने के लिए वहां गए थे।

लेकिन भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। पुलिस वालों पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।