लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के चाचा के साथ दिल्ली में सरेआम लूट की वारदात हुई है। प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा के पिता के साथ दिल्ली के पुलिस कॉलोनी में लूटपाट हुई। मीरा चोपड़ा ने ट्वीट कर खुद इस बारे में बताया है। मीरा चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘@Delhipolice मेरे पिता शाम के वक्त पुलिस कॉलोनी में टहल रहे थे। इसी दौरान स्कूटर पर सवार 2 लड़के वहां आए और उन्होंने चाकू दिखाकर मेरे पिता से उनका मोबाइल छिन लिया। ऐसे दिल्ली कैसे महफूज होगा।’
मीरा चोपड़ा ने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी बताया है कि इस मामले में नजदीकी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। थोड़ी ही देर बाद मीरा चोपड़ा ने एक और ट्वीट किया और उन्होंने डीसीपी, नॉर्थ दिल्ली को इस मामले में एक्शन लेने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा कि ‘धन्यवाद @@DcpNorthDelhi इस मामले में जल्दी एक्शन लेने के लिए। मुझे काफी गर्व महसूस हुआ और ऐसा लगा कि हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस है। बदमाशों ने क्या छिन लिया यह इसके बारे में नहीं है बल्कि हमारे बुजुर्गों की सुरक्षा ज्यादा जरुरी है।’
आपको बता दें कि मीरा चोपड़ा भी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। साल 2014 में उन्होंने Gang of Ghosts फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो 1920 London और Section 375 में भी नजर आईं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में इस वक्त लॉकडाउन किया गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। जिसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने यहां लोगों से कहा है कि वो बेवजह अपने घरों से ना निकलें।
दिल्ली पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के प्रयास में दिन-रात जुटी हुई है। पिछले महीने दिल्ली लॉकडाउन के दौरान हुई एक लूट का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में दिख रहा था कि कैसे एक गली में दो लड़कों ने मिलकर पैदल चल रहे एक युवक को पहले गर्दन पकड़ कर दबोचा और फिर मोबाइल तथा पर्स छिन कर पैदल ही फरार हो गए।
इन दोनों लड़कों ने लूटपाट के दौरान गर्दन दबाकर युवक को बेहोश कर दिया था। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
