कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में एक घर से 5 लाशें मिलने के बाद से सनसनी मच गई है। मामला एटा का है। शनिवार (25 अप्रैल, 2020) की सुबह श्रृंगार नगर में रहने वाले एक परिवार के सदस्य जब काफी देर तक घर से बाहर नहीं आए तब इलाके के लोग आशंकित हो गए।

लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई। लेकिन घर के अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई।

घर में जहां-तहां खून के छींटे बीखरे थे और एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाशें अलग-अलग कमरों में पड़ी थी। मरने वालों में राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्र वधू दिव्या (35) नाती आयुष (8) और लालू (1) व दिव्या की बहन बुलबुल (20) शामिल हैं।

पुलिस को राजेश्वर प्रसाद पचौरी के सिर पर चोट नजर आई। जिससे काफी खून बह चुका था। दिव्या के हाथ की नस कटी हुई थी। पुलिस ने मौके से ब्लेड और सल्फास की गोलियां भी बरामद की हैं।


पुलिस ने मौका-ए-वारदात का गहन परीक्षण किया और कई सबूत जुटाए हैं। हालांकि यह आत्महत्या है या हत्या? अभी पुलिस इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट और जांच के नमूने जुटाए हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि राजेश्वर के बेटे दिलीप रुड़की में काम करते हैं वे घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे-महिलाएं व एक बुजुर्ग ही थे। एक साथ 5 लोगों के शव मिलने के बाद इलाके में कयासों का दौर भी चल रहा है।

आपको याद दिला दें कि साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके से भी एक चौंकाने वाली खबर आई थी। जुलाई के महीने में यहां एक घर के अंदर से 11 लोगों की लाश मिली थी। इन मौतों को लेकर काफी सनसनी फैली थी। यह भी कहा जा रहा था कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में इन सभी लोगों ने सुसाइड किया था।