दुनिया इस वक्त कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को हराने के लिए जूझ रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी दहशत का खेल खेलने में जुटे हैं। देश के सेना प्रमुख जनरल एमएन नरवाने ने आतंकवाद फैला रहे पड़ोसी मुल्क को जमकर लताड़ा है। सेना प्रमुख एमएम नरवाने ने कहा कि ‘एक तरफ हम ना सिर्फ अपने नागरिकों की मदद करने में व्यस्त हैं बल्कि दुनिया में भी अलग-अलग जगहों पर अपनी मेडिकल टीम और दवाइयां भेज रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त एक महामारी से लड़ रही है। लेकिन हमारे पड़ोसी लगातार हमारे लिए परेशानियां खड़े कर रहे हैं।’
इससे पहले शुक्रवार (17 अप्रैल, 2020) को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। कोरोना से जंग के बीच आतंकी किस कदर अड़ंगा लगा रहे हैं इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस महीने अभी तक 16 आतंकियों को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मारा है।
शोपियां के जिस इलाके में आज मुठभेड़ हुई है वहां अभी 1-2 और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। लिहाजा यहां सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं।
मुठभेड़ में जिन आतंकियों को मार गिराया गया है उनके नाम आसिफ और आशिक बताए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे।
बताया जा रहा है कि शोपियां के डियारू इलाके में आतंकियों के छिपे होने के की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की थी। सुरक्षा बलों को देख आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद हमारे जवानों ने मोर्चा संभालते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।
आपको बता दें कि दुनिया अभी कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रही है। खुद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। यहां संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।
इस नाजुक घड़ी में भारत में सेना के जवान भी अपनी तरफ से लोगों को राहत-सामग्री, मास्क इत्यादि बांट कर कोरोना से जंग में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस बीच घाटी में आतंकियों के दुस्सासहस ने हमारी सेना को दोहरे मोर्चे पर लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।